जींद : सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एबीवीपी ने सौंपा ज्ञापन
जींद, 4 नवंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने जींद जिले की छात्रा के साथ कालेज में हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार को डीसी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपने से पहले एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने रोष बैठक की। जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रोहन सैनी ने की। उन्होंने बताया कि 16 अक्टूबर को जब वो 20 साल की छात्रा कॉलेज के लिए घर से निकली और दोपहर दो बजे जब उसे उसकी छोटी बहन का फोन आया तो उसने जल्द ही घर आने की बात कह कर फोन काट दिया। उसके बाद छात्रा का फोन बंद हो गया। युवक छात्रा को बहला फुसलाकर प्रेम के नाम पर होटल में ले गए और इसके बाद सभी दोस्तों ने मिल कर सामूहिक बलात्कार किया। यह घटना पूरे हरियाणा समाज के लिए शर्मनाक है। प्रदेश मंत्री राहुल वर्मा ने बताया कि इस प्रकार की गंदी मानसिकता रखने वाले लड़कों पर पुलिस प्रशासन द्वारा तुरंत कार्रवाई कर होनी चाहिए। इस मामले को लेकर कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले समय में लड़कों का मनोबल और मजबूत होगा।
रोहन सैनी ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा इस मामले में स्पेशल टीम गठित कर जल्द से जल्द सभी आरोपितों को गिरफ्तार करे। नगर मंत्री प्रतीक शर्मा ने बताया कि कॉलेज में पढऩे वाली छात्रा के साथ हुआ दुष्कर्म आज के जीवित समाज में एक धब्बा बन गया है। पुलिस प्रशासन द्वारा इस मामले को लेकर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे युवाओं का प्रशासन के प्रति रोष दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। छात्रा प्रमुख भावना सांगवान ने बताया कि अगर इसी तरह लड़कियों के साथ गंदी हरकतें होती रहीं, तो आने वाले समय में माता-पिता अपनी लड़कियों को स्कूल, कॉलेज तो भेजना दूर उन्हें घर से बाहर भी नहीं निकलने देंगे। इस मामले में पुलिस कार्रवाई करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार करे। इस मौके पर प्रांत कार्यकारिणी सदस्य शुभम सैनी, जींद विश्वविद्यालय ईकाई अध्यक्ष राहुल कक्कड़, अमित सैनी सहित अन्य युवा मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा