फतेहाबाद: बच्ची से छेड़छाड़ करने वाले बुजुर्ग की गिरफ्तारी की मांग, धरने पर बैठे लोग
फतेहाबाद, 22 नवंबर (हि.स.)। जिले के शहर टोहाना में 9 साल की बच्ची के साथ बुजुर्ग द्वारा छेड़छाड़ करने के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों के लोगों ने बुधवार को टोहाना लघु सचिवालय के बाहर धरना लगा दिया।
धरने पर पहुंचे इन संगठनों के सदस्यों ने पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि पुलिस राजनीतिक दबाव के चलते इस मामले को दबा रही है। अगर 24 घंटे में आरोपी बुजुर्ग को नहीं पकड़ा गया और मामले दबाने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो सभी संगठन मिलकर आंदोलन को तेज कर देंगे। इस मामले में बच्ची की मां ने डीएसपी को लिखित शिकायत देकर आरोपी को गिरफ्तार करने और बच्ची के बयान दोबारा मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज करवाने की मांग की।
लघु सचिवालय के बाहर धरने पर मौजूद लोगों ने बताया कि 29 अक्टूबर की शाम को चौथी कक्षा में पढऩे वाली 9 वर्षीय बच्ची के साथ पड़ोसी बुजुर्ग द्वारा छेड़छाड़ की गई थी। परिजनों ने अगले दिन ही पुलिस में शिकायत दी, जिसके बाद पॉक्सो एक्ट की धारा व आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज हो गया लेकिन आज 20 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस ने इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। आरोपी को अभी तक गिरफ्तार तक नहीं किया गया और वह खुलेआम घूम रहा है।
इन लोगों ने आरोप लगाया कि इस मामले में पुलिस पर राजनीतिक दबाव बनाया जा रहा है और पुलिस मामले को दबा रही है। उन्होंने पुलिस प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर इन दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया तो वे आंदोलन को तेज कर देंगे। धरने पर शामिल वकील पीएस फानर ने बताया कि पहले लडक़ी को पुलिस द्वारा डरा धमका कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और सही बयान नहीं करवाए गए इसलिए अब परिजन दोबारा बच्ची के बयान करवाने की मांग कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन