दिल्ली का युवक चरस सहित फतेहाबाद में गिरफ्तार
फतेहाबाद, 1 जनवरी (हि.स.)। नए साल के पहले ही दिन फतेहाबाद पुलिस ने दिल्ली के एक युवक को टोहाना में चरस सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। मिली जानकारी के अनुसार सीआईए स्टाफ फतेहाबाद पुलिस की टीम एएसआई रणबीर सिंह के नेतृत्व में नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने को लेकर गश्त पर थी।
इस दौरान टीम जब रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तो रेलवे स्टेशन की तरफ से एक युवक आता दिखाई दिया। उक्त युवक सामने पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और एकदम वापस मुडक़र तेज कदमों से चलने लगा। शक के आधार पर पुलिस कर्मचारियों ने उसे काबू कर भागने का कारण पूछा तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।
पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम अजय कुमार मिश्रा निवासी भवानीगढ़, उत्तरप्रदेश हाल नजफगढ़, नई दिल्ली बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 160 ग्राम चरस बरामद हुई। इस पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर थाना शहर टोहाना में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन