हिसार : एचएयू की टीम ने कबड्डी के रोचक मुकाबले में लुवास को हराया

 


गिरी सेंटर स्थित शहीद मदनलाल ढींगड़ा बहुउद्देशीय हॉल में हुआ मुकाबला

हिसार, 30 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गिरी सेंटर स्थित शहीद मदनलाल ढींगड़ा बहुउद्देशीय हॉल में एचएयू एवं लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास) की टीमों के बीच कबड्डी का मैच खेला गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने दोनों टीमों के खिलाडिय़ों का परिचय लिया। दोनों टीमों के बीच हुए रोचक मुकाबले में एचएयू की टीम विजयी रही।

प्रो. बीआर कम्बोज ने शुक्रवार को आयोजित इस खेल प्रतियोगिता में कहा कि हमारे खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की गई खेल प्रतिस्पर्धाओं में बेहतर खेल का प्रदर्शन करके देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। मैच में हार-जीत होती रहती है। खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने से खिलाडिय़ों में अनुशासन एवं भाईचारे की भावना कायम होती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए।

एचएयू एवं लुवास की कबड्डी टीम के बीच हुए मुकाबले में एचएयू की टीम ने 49 जबकि लुवास की टीम ने 32 अंक प्राप्त किए। एचएयू टीम के खिलाड़ी सोनू सहरावत ने रेड करके 12 अंक व आशीष ने 8 अंक प्राप्त किए। सोनू ने डिफेंस में बेहतर खेल का प्रदर्शन करके महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लुवास की टीम के खिलाड़ी सुमित, मनीष व संजीत ने भी अच्छा खेल दिखाया। इस मैच में डॉ. सतेन्द्र और चरण सिंह ने रेफरी की भूमिका निभाई। छात्र कल्याण निदेशक डॉ. मदन खीचड़ ने कार्यक्रम में सभी का स्वागत किया। मंच का संचालन सह छात्र कल्याण निदेशक डॉ. सुशील लेगा ने किया।

इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. पवन कुमार, ओएसडी डॉ. अतुल ढींगडा, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एसके पाहुजा, स्नातकोत्तर शिक्षा अधिष्ठाता डॉ. केडी शर्मा, अनुसंधान निदेशक डॉ. राजबीर गर्ग, मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. राजेश गेरा, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. बीना यादव, मानव संसाधन प्रबंधन निदेशक डॉ. रमेश यादव, सम्पदा अधिकारी एवं मुख्य अभियंता डॉ. एमएस सिद्धपुरिया, वित्त नियंत्रक नवीन जैन, मीडिया एडवाइज़र डॉ. संदीप आर्य, मुख्य सुरक्षा अधिकारी सुखबीर सिंह सहित खेल प्रशिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर