हिसार: क्षेत्रीय सम्मेलन में गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय शीर्ष तीन विश्वविद्यालयों में घोषित
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने दी विश्वविद्यालय परिवार को बधाई
हिसार, 15 जनवरी (हि.स.)। इनोवेशंस इंस्टिट्यूट काउंसिल (आईईसी) की ओर से इनोवेटिव भारत के तहत हुए क्षेत्रीय सम्मेलन में गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय को शीर्ष तीन विश्वविद्यालयों में घोषित किया गया है। यह वार्षिक सम्मेलन उत्तर भारत के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के लिए अमेटी विश्वविद्यालय, जयपुर में आयोजित किया गया।
इस उपलब्धि के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने विश्वविद्यालय परिवार को बधाई दी और कहा कि ऐसे ही हम सबको एकजुट होकर विश्वविद्यालय को और अधिक बुलंदियों पर ले जाना है। उन्होंने कहा कि एक प्रतिष्ठित मंच पर शीर्ष तीन विश्वविद्यालयों मेंं शामिल होना विश्वविद्यालय के लिए एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है।
पंडित दीनदयाल इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेंटर के उपनिदेशक डा. सुमित सरोहा ने सोमवार को काऊंसिल द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई को सौंपा। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नाई ने कहा कि डा. सुमित सरोहा ने विश्वविद्यालय में होने वाले विभिन्न क्रिएटिव एंड इनोवेटिव गतिविधियों के बारे में काऊंसिल को बताया। अच्छी और क्रिएटिव पोस्टर्स के माध्यम से डॉ. सुमित सरोहा ने विश्वविद्यालय में होने वाली गतिविधियों को प्रमुखता से सम्मेलन में रखा, जिससे विश्वविद्यालय को यथोचित पुरस्कार भी मिला। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने विश्वविद्यालय परिवार को बधाई दी तथा इस उपलब्धि को विश्वविद्यालय के एक सम्मानजनक उपलब्धि बताया।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेंटर के निदेशक प्रो. विशाल गुलाटी ने बताया कि ऐसे सम्मेलन विश्वविद्यालयों में एक नई ऊर्जा प्रदान करते हैं। इनके माध्यम से कर्मठ लोगों को सम्मानित किया जाता है, जिससे उन्हें और बेहतर काम करने की प्रेरणा मिलती है। इस सम्मेलन में 50 से अधिक शिक्षण संस्थानों ने भाग लिया। डा. सुमित सरोहा ने बताया कि इस सम्मेलन में सभी क्षेत्रीय शैक्षणिक संस्थानों को पोस्टर के माध्यम से अपने यहां होने वाले इन्नोवेशंस एवं क्रिएटिव गतिविधियों के बारे में बताना था, जो कि विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास में काफी योगदान देंगी। इसके लिए शीर्ष तीन विश्वविद्यालयों की सूची जारी की गई और हरियाणा के हिसार स्थित गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय इनमें चुना गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव