हिसार : सड़कों को सुरक्षित बनाने की कवायद में जुटी ट्रेफिक पुलिस
राष्ट्रीय राजमार्ग पर सभी अवैध कट होंगे बंद, फलैक्सी बोर्ड लगेंगे
एनएचएआई अधिकारियों के साथ दौरे के बाद घोषित किए दुर्घटना संभावित क्षेत्र
ट्रेफिक पुलिस ने एनएचएआई के साथ किया चिन्हित दुर्घटना संभावित क्षेत्र का निरीक्षण
हिसार, 29 मई (हि.स.)। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने व सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्ययोजना पर काम शुरू किया है। इसके तहत राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर सभी अवैध कट बंद किए जाएंगे और जागरूकता के लिए फ्लैक्सी बोर्ड लगाए जाएंगे। इसके अलावा अन्य उपाय भी अपनाए जाएंगे ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
सड़कों को सुरक्षित बनाने की कड़ी में उप पुलिस अधीक्षक ट्रेफिक संजीव कुमार व ट्रेफिक थाना प्रबंधक निरीक्षक जयभगवान ने बुधवार को सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर दुर्घटना संभावित बिंदुओं, सर्विस लाइन कट, मध्य कट पर सुरक्षात्मक उपाय किए जाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएचएआई) के अधिकारियों के साथ बैठक कर नेशनल हाइवे का संयुक्त निरीक्षण किया। उप पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस जिला हिसार में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रेफिक पुलिस समय-समय पर राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर सड़क सुरक्षा उपायों के बारे में चालकों और आमजन को जागरूक करती रहती है। ट्रेफिक पुलिस आम लोगों के अनमोल जीवन को बचाने के लिए हमेशा प्रयासरत है।
ये घोषित किए दुर्घटना संभावित क्षेत्र
इस संबंध में हिसार ट्रेफिक पुलिस द्वारा टीसीपी गेट नंबर 2, भानू चौक हिसार, सेक्टर 27-28 कट, रायपुर चौक, मिर्जापुर चौक, एयरपोर्ट चौक, सिरसा चुंगी (पीर बाबा कट), बीएसएफ कैंप के सामने, चिकनवास फ्लाइओवर के पास और अग्रोहा मेडिकल फ्लाइओवर ब्रिज के पास बिंदुओं को दुर्घटना संभावित क्षेत्र घोषित किया गया है।
एनएचएआई अधिकारियों को दिए निर्देश
डीएसपी ने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि दुर्घटना संभावित बिंदुओं/सर्विस लाइन कट, मध्य कट आदि की समीक्षा कर आवश्यक सड़क सुरक्षा उपाय अपनाएं ताकि भविष्य में सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।
दुर्घटनाओं की पुनरावृति रोकने के निर्देश
बैठक में उप पुलिस अधीक्षक ने राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर सड़क दुर्घटनाओं बारे में एनएचएआई के अधिकारियों को मौके पर ही राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर चिन्हित स्थानों पर दुर्घटना के संभावित कारणों के बारे में बताया और नेशनल हाईवे 9 पर अवैध कट को बंद करने व आवश्यक सुरक्षा संबंधी उपाय के बारे में निर्देश दिए ताकि दुर्घटनाओं की पुनरावृति को रोका जा सके। साथ ही ढाबा संचालकों को मार्ग के किनारे वाहनों को खड़े न कराने, ढाबा के सामने हाई मास्क लाइट लगाकर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था करने के बारे में निर्देशित किया। उन्होंने आमजन से अपील की है कि उपरोक्त दुर्घटना संभावित बिंदुओं पर सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं।
ये बोले एनएचएआई अधिकारी
उप पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एनएचएआई के अधिकारियों ने कहा कि वे राष्ट्रीय राजमार्ग पर सभी अवैध कट को बंद करेंगे और सभी दुर्घटना संभावित बिंदुओं पर फ्लैक्सी बोर्ड, क्रॉसिंग के लिए जेब्रा क्रॉसिंग और सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी उपाय किए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव