कैथल: पेड़ से टकराई कार, एक की मौत दो घायल

 




कैथल, 28 मार्च (हि.स. )। गुरुवार शाम को संतुलन बिगड़ने से एक कार रास्ते में खड़े पेड़ से टकरा कर पलट गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए कैथल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुरुवार को कार में सवार होकर तीन युवक गांव देबन से सौंगल जा रहे थे।‌ टाटा टियागो में सवार युवक अभी कुछ ही दूर गए थे कि कार का बैलेंस बिगड़ गया और वह सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से जा टकराई। पेड़ से टकराने के बाद कार पलट गई। आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने भारी प्रयासों से युवकों

को कार से बाहर निकाला। तब तक एक युवक की मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान गांव देबन की कैरों पट्टी निवासी मनोज पुत्र रघुबीर के रूप में की गई है। मृतक होमगार्ड में गुरुग्राम में तैनात था। ‌हादसे में मृतक के साथ कार में सवार अमन व सुखबीर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें कैथल के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

सुमन