फतेहाबाद: होद में डूबने से 8 माह के बालक की मौत
फतेहाबाद, 12 जनवरी (हि.स.)। भट्टूकलां खंड के गांव जांडवाला बागड़ में एक दर्दनाक हादसा हो गया। धर्मशाला के निर्माण कार्य में लगे एक मजदूर परिवार का 8 माह का बच्चा पानी की होद में जा गिरा। मात्र 2 फीट पानी में बालक डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को परिजनों द्वारा बिना पोस्टमार्टम करवाए बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जांडवाला बागड़ में धर्मशाला का निर्माण कार्य चल रहा है, जहां काफी संख्या में लेबर काम कर रही है। मध्य प्रदेश के छत्तरपुर के कल्लू का परिवार भी यहां मजदूरी में लगा हुआ है। परिवार के लोग जब काम कर रहे थे तो इसी दौरान कल्लू का 7-8 माह का बच्चा सौरभ साइट पर ही खेल रहा था। बताया जा रहा है कि खेलते हुए वह यहां अस्थायी रूप से बनाई गई चार फीट की पानी की टंकी में जा गिरा। टंकी में 2 फीट तक पानी थी, जिसमें वह डूब गया। इसके बाद परिजन उसे साथ लगते सिरसा जिले के नाथूसरी चौपटा के अस्पताल में ले गए, जहां से उसे सिरसा रेफर कर दिया गया था, लेकिन बालक की मौत हो गई।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव