सोनीपत:खेत में मिला शव, हत्या की आशंका

 




सोनीपत, 12 अक्टूबर (हि.स.)।

सोनीपत

के गांव लिवासपुर के खेत में एक व्यक्ति का शव मिला है। आशंका है हत्या

करने बाद व्यक्ति के शव को ज्वार के खेत में फेंक दिया गया। जब किसान खेत में गया और

उसे बदबू आई तब इस का पता चला। किसान ने पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस

ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो शव पूरी तरह सड़ चुका था। शव के पास से ऐसी कोई चीज नहीं

मिली जिससे उसकी पहचान हो सके। पुलिस ने बहालगढ़ थाने में हत्या का मामला दर्ज कर जांच

शुरू कर दी है।

सोनीपत

के गांव लिवासपुर निवासी बालकिशन ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब पांच बजे वह ज्वार

काटने के लिए खेत में गया था। ज्वार काटते समय उसे तेज बदबू आने लगी। इसके बाद उसने

अंदर जाकर देखा तो वहां एक व्यक्ति की सड़ी-गली लाश पड़ी थी।

बालकिशन

ने आसपास के लोगों को बुलाकर मामले की सूचना पुलिस को दी। उसने बताया कि शव को देखकर

ऐसा लग रहा है कि किसी ने व्यक्ति की हत्या कर शव को छिपाने की नीयत से ज्वार के खेत

में फेंक दिया है।

इस व्यक्ति

को उसने पहले कभी आसपास के क्षेत्र में नहीं देखा था। सूचना के बाद डायल 112 की टीम

मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लेने के बाद बहालगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी।

बहालगढ़

थाने के सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश ने बताया कि थाने को डायल 112 टीम से सूचना मिली कि

गांव लिवासपुर के खेत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। जब वह टीम के साथ मौके

पर पहुंचे तो देखा कि शव सड़ी गली हालत में था। वहां गांव का बालकिशन मिला और उसने

पूरी बात बताई। इसके बाद फोरेंसिक टीम बुलाई गई। जरूरी कार्रवाई और जांच के बाद शव

को सिविल अस्पताल सोनीपत पहुंचाया गया। मामला दर्ज कर लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना