सोनीपत: समाधान शिविर में उपायुक्त ने 77 समस्याओं का किया समाधान
सोनीपत, 12 जून (हि.स.)। जिला के लोगों की प्रमुख समस्याओं का त्वरित समाधान करने के लिए उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने समाधान शिविर लगाया। लघु सचिवालय के सभागार में बुधवार को आयोजित समाधान शिविर में 77 शिकायतें प्राप्त हुईं संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठकर वे व्यक्तिगत रूप से शिकायतों का निपटारा किया।
परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) अतिरिक्त उपायुक्त को निर्देश दिया कि पीपीपी से संबंधित शिकायतों, प्रॉपर्टी आईडी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बीपीएल कार्ड संबंधित विभागों को शीघ्रता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। नगर निगम और जन स्वास्थ्य विभाग को मानसून के दौरान जलभराव की समस्या से बचने के लिए तुरंत सफाई कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
डॉ. मनोज कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पारदर्शिता और ईमानदारी से पहुंचाया जाए। किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। समाधान शिविर में नगर निगम के आयुक्त विश्राम मीणा, अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, डीसीपी नरेंद्र, एसडीएम सोनीपत अमित कुमार, नगराधीश पूजा कुमारी, डीआरओ हरिओम अत्री, और डीडीपीओ जितेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव