फतेहाबाद: डीसी ने किया बैंक ऑफ बड़ोदा की डिजिटल शाखा का उद्घाटन
फतेहाबाद, 27 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान के तहत उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने मंगलवार को लघु सचिवालय के मुख्य द्वार के पास बैंक ऑफ बड़ोदा द्वारा शुरू की गई प्रदेश की पहली नवनिर्मित डिजिटल आउटलेट (शाखा) का उद्घाटन किया।
इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि इस डिजिटल शाखा में नागरिकों आने वाले समय में बैंकिंग सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी, जिसके तहत भारतवर्ष को डिजिटल बनाए जाने का सपना साकार हो सकेगा वहीं डिजिटल सुविधा के दृष्टिगत आम जनता के समय की भी बचत होगी। इसके साथ ही इस शाखा द्वारा दिन-प्रतिदिन आम जनता के साथ जो साइबर क्राइम होता है उससे बचने बारे जागरूक किया जाएगा। साइबर क्राइम से बचने के लिए उपायुक्त ने बैंक अधिकारियों के साथ गहनता से विचार विमर्श किया। उन्होंने बैंक अधिकारियों से कहा कि साइबर क्राइम से बचने के लिए आमजन को जागरूक करे। इसके साथ-साथ जागरूकता कैंपों का भी आयोजन करे।
इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ोदा के अधिकारियों ने बताया कि डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए यहां पर ज्यादातर सुविधायें जैसे डिजिटल पर्सनल लोन, कार लोन, हाउसिंग लोन, एमएसएमई लोन कम ब्याज दर पर उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने उपायुक्त अजय सिंह तोमर, जिला प्रशासन, अधिवक्ताओं तथा टाइपिस्ट एसोसिएशन का आभार जताया। इस मौके पर एसडीएम राजेश कुमार, नगराधीश कैप्टन परमेश सिंह, जोनल प्रतिनिधि आनन्द शर्मा, उप क्षेत्रीय प्रबंधक भूपेन्द्र रोहिला, शाखा प्रबंधक रविन्द्र सिंह, एडवोकेट प्रवीण जोड़ा, मदन गोपाल, महेंद्र सिंह धारनिया, नरसी मांझू, टाइपिस्ट एसोसिएशन के प्रधान छोटू राम गोदारा, लेखाधिकारी राजेश कुमार, सत्य प्रकाश आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव