डीसी ने अधिकारियों को दिए आचार संहिता का कड़ाई से पालन करवाने के आदेश
लघु सचिवालय झज्जर में डीसी व डीसीपी ने ली एआरओ व एसीपी की संयुक्त बैठक
झज्जर, 2 मई (हि.स.)। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि चुनाव के मद्देेनजर जिला में आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए वेयरहाउसों की नियमित चेकिंग की जाए। चुनाव के चलते 50 हजार रुपये या इससे ज्यादा नगदी के आवागमन के लिए क्यू आर कोड अनिवार्य है, बगैर क्यूआर कोड के कैश मिलने पर जब्त किया जाए।
इसके साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारी शराब के ठेकों पर नियमित बिक्री की नियमानुसार जांच करना सुनिश्चित करें। डीसी गुरुवार को लघु सचिवालय सभागार में सहायक रिटर्निंग अधिकारियों और सहायक पुलिस आयुक्तों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर डीसीपी डा अर्पित जैन और एडीसी सलोनी शर्मा भी उपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव ड्यूटी को पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ करें। चुनाव में किसी प्रकार की कोताही सहन नहीं की जाएगी। शांतिपूूर्ण मतदान करवाना एक जिम्मेदारी का काम है और प्रत्येक अधिकारी को यह कार्य तल्लीनता से करना चाहिए। लोकसभा चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना प्रशासन का पहला कार्य है।
उन्होंने कहा कि प्रशासन-पुलिस के अधिकारी संयुक्त रूप से जिला के सभी मतदान बूथों की स्थिति का अध्ययन करें और ताकि मतदान के दिन के कानून व्यवस्था ठीक प्रकार से रहे। डीसी ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन तंत्र व पुलिस प्रशासन संयुक्त रूप से तैयारियों में लगा हुआ है। निष्पक्ष, स्वतंत्र व शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न करवाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।
डीसीपी डॉ. अर्पित जैन ने कहा कि मतदान के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की व्यवस्था है और प्रत्येक बूथ पर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने के लिए पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव के मद्देनजर झज्जर जिला की सीमाओं पर विशेष तौर पर पुलिस पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए प्रभावी रूप से कार्य किया जाए। उन्होंने केएमपी पर पैट्रोलिंग और संवेदनशील स्थानों पर गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए।
बैठक में झज्जर के एसडीएम एवं एआरओ रविंद्र यादव, बादली के सतीश यादव, बहादुरगढ़ के परमजीत चहल, बेरी के रविंद्र मलिक, सीटीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शीतल रानी, बहादुरगढ़ के एसीपी धर्मबीर सिंह, बेरी के प्रदीप कुमार, झज्जर के अनिल कुमार, गुलाब सिंह, संजय कुमार व एसीपी ट्रैफिक अखिल कुमार,एसीपी संजय कुमार और एआईपीआरओ मनप्रीत सिंह भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/शील