सोनीपत: ओलावृष्टि से हुए नुकसान का 8 हजार किसानों का डाटा अपडेट

 


सोनीपत, 29 मार्च (हि.स.)। खरखौदा के किसानाें ने 2 मार्च को हुई भारी ओलावृष्टि से हुए नुकसान को लेकर विभिन्न गांवों किसानों का शिष्टमंडल शुक्रवार को तहसीलदार मनोज कुमार से मिला। किसानों ने मुआवजे को लेकर पूछा कि जिन किसानों को ओलावृष्टि के कारण नुकसान पहुंचा है उसकी क्या कार्रवाई पर जानकारी दें।

तहसीलदार मनोज कुमार ने बताया कि 25 हजार किसानों की पोर्टल पर नुकसान की जानकारी मिली है। उनमें से 8 हजार किसानों का डाटा अपडेट कर दिया गया है, बाकी बचे 17 हजार किसानों के 30 मार्च तक डाटा अपडेट कर दिया जाएगा। 4 अप्रैल को कमिश्नर खराब हुई फ़सल का मुवावजा देने की प्रक्रिया शुरू करेंगे। किसान शिष्टमंडल में राजे, जिंदर, कृष्ण, रमेश, सिसाना, देवेंद्र, प्रदीप, सुनील, विकेश रोहना, परवेश खांडा, लेखराम झरोठी, सतीश थाना कलां, संजय थाना खुर्द, आशीष बरोना, दीपक, राहुल, बिजेंद्र फौजी, कुलदीप, सुखबीर, नीरज भूपेंद्र मेहर सिंह समशेर मटिन्डु, बुद्ध सिंह, काला छिनोली व अन्य किसान शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव