यमुनानगर: डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, मौत
यमुनानगर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। खंड सढौरा के बंदा बहादुर सिंह बीती रात उस समय एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जब एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ओवरलोड डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। जिसके चलते एक युवक की मौके पर मौत ही मौत हो गई,जबकि दूसरे युवक को स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया गया और कुछ देर बाद इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।। डंपर चालक मौके पर डंपर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौप दिए। पुलिस ने डंपर कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू की।
मृतक युवकों की पहचान अभिषेक और बंटी निवासी राजपुर खंड सढौरा के रूप में है। सढौरा थाना इंचार्ज मेम सिंह ने बताया कि कल रात सूचना मिली थी कि बंदा बहादुर चौक पर बाइक पर जा रहे दो युवकों को एक तेज रफ्तार डंपर ने अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई और बंटी की कुछ देर बाद अस्पताल में मौत हो गई। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौप दिए। डंपर को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार