हिसार: कांग्रेस की सरकार में दलित व पिछड़ों पर होते थे अत्याचार : रणबीर गंगवा

 


हिसार 14 सितंबर (हि.स.)। बरवाला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रणबीर गंगवा ने कहा है कि 10 वर्षां में भाजपा सरकार ने लोगों के जीवन को सरल बनाया है। भाजपा ने अंत्योदय की भावना के साथ काम किया और सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया।

रणबीर गंगवा शनिवार को बरवाला कुम्हार धर्मशाला व शहरी क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय क्षेत्रवाद, भाई भतीजावाद और परिवारवाद का बोलबाला था। हमारी सरकार ने क्षेत्रवाद, भाई भतीजावाद और भ्रष्टाचार पर विराम लगाया है। उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस की सरकार के समय में दलित और पिछड़ों पर हुए अत्याचार को भूली नहीं है। भाजपा सरकार में दलित और पिछड़ों को उनके हक दिलवाए गए और उन्हें आगे बढ़ने के पर्याप्त अवसर दिए गए। दलित और पिछड़ा वर्ग के युवाओं को एचसीएस और अन्य कई तरह की उच्च श्रेणी की नौकरियां दी गई।

इस अवसर पर कुम्हार धर्मशाला के प्रधान डॉ. देशराज, सचिव जगरूप व अन्य पदाधिकारियों की उपस्तिथि में बरवाला के विभिन्न गांव से कुम्हार समाज के प्रतिनिधियों ने भाजपा प्रत्याशी रणबीर गंगवा को एकजुट होकर अपना समर्थन देने की घोषणा की।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर