सोनीपत: दहिया चबूतरा संस्कृति, शक्ति, शौर्य कर्मठता का प्रतीक: विधायक पवन

 


सोनीपत, 27 जुलाई (हि.स.)। खरखौदा विधायक पवन खरखौदा ने रविवार को सिसाना गांव में कुख्यातों

को जेल भेजने वाले जांबाज रोहतास दहिया के स्वागत समारोह के दौरान कहा कि यह केवल सम्मान

का कार्यक्रम नहीं, बल्कि हमारी भावनाओं का प्रतीक है। सिसाना मेरा अपना गांव है, जहां

से हमारी पांच पीढ़ियों का जुड़ाव रहा है। मेरे परदादा, दादा, पिता, स्वयं और अब मेरे

बच्चे भी इसी परंपरा से जुड़े हैं।

उन्होंने कहा कि सिसाना केवल आस्था और धार्मिकता का केंद्र

के साथ साथ सामाजिक चेतना और बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाने का प्रमुख स्थल है। यहां

का दहिया चबूतरा क्षेत्र को दिशा देने का कार्य करता रहा है। यह चबूतरा हमारी संस्कृति,

शक्ति, शौर्य और कर्मठता का प्रतीक है।

सभा में मौजूद माताओं, बुजुर्गों, किसानों और युवाओं को संबोधित

करते हुए उन्होंने कहा कि सभी गांव की उन्नति के संकल्प के साथ जाएं।

युवा हरियाणा

का भविष्य हैं, और उनके हाथों में गांव और क्षेत्र की दिशा तय होगी। संकल्प ही एकमात्र

विकल्प है, जिसका कोई विकल्प नहीं होता। यही संकल्प हमें विजय की ओर ले जाता है। भविष्य

की पीढ़ियों को इतिहास से जोड़ने के लिए हमें आज से शुरुआत करनी चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना