भारतीय साइकिलिंग खिलाड़ी फतेहाबाद के बेटे नीरज रैबारी का ट्रिपल धमाल
नेशनल प्रतियोगिता में दो गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर प्रदेश का किया नाम रोशन
फतेहाबाद, 6 नवंबर (हि.स.)। गोवा में आयोजित 37वीं नेशनल साइकिलिंग प्रतियोगिता में फतेहाबाद जिले से अंतरराष्ट्रीय साइकिलिंग खिलाड़ी नीरज रैबारी, अयाल्की ने ट्रिपल धमाल मचाते हुए फतेहाबाद जिले के साथ-साथ हरियाणा प्रदेश का नाम भी देशभर में रोशन किया है। नीरज ने तीन दिन में तीन इवेंट खेलते हुए ओम्नियम साइकिल रेस में गोल्ड, इंडीविजुअल प्रसूट में गोल्ड और टीम प्रसूट में सिल्वर मैडल जीतकर अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है।
नीरज को मिली इस सफलता से जहां उसके परिजनों में खुशी का माहौल है वहीं गांव के बेटे की इस सफलता से ग्रामीण भी स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इन नेशनल खेलों का शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया था।
बता दें कि नीरज रैबारी फतेहाबाद जिले के गांव अयाल्की का रहने वाला है। इससे पूर्व भी नीरज ने साइकिलिंग में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है। लगातार 5 बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व कर चुका नीरज रैबारी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 4 मेडल और नेशनल प्रतियोगिताओं में 28 मैडल हासिल कर चुका है। पहले 15 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी नीरज की इन उपलब्धियों की सराहना करते हुए उसको सम्मानित किया था।
नीरज को मिली शानदार सफलता से गदगद उसकी कोच सीमा रैबारी का कहना है कि नीरज रैबारी ही देश का पहला खिलाड़ी होगा जो साइकिलिंग में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए ओलिंपिक खेलेगा और अपने देश का मान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाएगा। उन्होंने नीरज को मिली सफलता पर उसे बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन