साइबर अपराध से निपटने के लिए पड़ोसी राज्यों से तालमेल करेगी हरियाणा पुलिस
अब साइबर पुलिस के साथ बैठेंगे बैंक कर्मी, खातों को तुरंत करेंगे ब्लाक
चंडीगढ़, 30 अक्टूबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मेवात और उनके आसपास के क्षेत्रों से लगे हरियाणवी क्षेत्र में होने वाले साइबर अपराधों में वृद्धि हुई है। हरियाणा पुलिस साइबर अपराधियों से निपटने के लिए एक समर्पित टीम अलग-अलग राज्यों में भेजेगी। यह टीम स्थानीय अधिकारियों और साइबर अपराध इकाइयों के साथ निकट समन्वय में काम करेगी।
हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने सोमवार को साइबर सुरक्षा को मजबूत करने और साइबर अपराध के बढ़ते खतरे से निपटने को लेकर 30 नए वर्क स्टेशनों का हरियाणा 112 के कार्यालय में शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य न केवल साइबर अपराध के मामलों से निपटने की दक्षता बढ़ाना है बल्कि विभिन्न एजेंसियों और हितधारकों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना भी है। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ साइबर अपराध संबंधी चुनौतियों पर चर्चा की।
बैठक में पुलिस महानिदेशक ने कहा कि हमारा प्रयास है कि साइबर फ्रॉड से आमजन को होने वाले आर्थिक नुकसान को रोका जाए। उन्होंने कहा कि धोखाधड़ी से लोगों के पैसों को तुरंत ब्लॉक करने के लिए साइबर सुरक्षा की टीम के साथ बैंककर्मी भी यहां बैठेंगे ताकि लाइव साइबर अपराध के मामलों पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए उन्हें बचाने के लिए एक जुटता से किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिला अपने अधिकार क्षेत्र में साइबर अपराध की गंभीरता को समझें और सक्रिय दृष्टिकोण अपनाते हुए काम करें।
उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग के संज्ञान में आया है कि साइबर अपराधियों की ग्राहकों की केवाईसी का गलत तरीके से इस्तेमाल करते हुए फर्जी बैंक खाते खोले जाते हैं। ऐसे में उन सभी तथ्यों का गंभीरता से अध्ययन किया जाना जरूरी है, जिनके चलते साइबर अपराधी फ्रॉड करते हैं।
बैठक में बताया गया कि टेलीकॉम कंपनियों को संदिग्ध फोन नंबरों और फोन नंबरों के तेजी से बदलाव पर कड़ी नजर रखने के लिए कहा गया है और टेलीकॉम कंपनियों ने भी आश्वस्त किया गया है कि साइबर अपराधियों के मोबाइल नंबर के दुरुपयोग को रोकने के लिए हरसंभव मदद की जाएगी।
इस दौरान उनके साथ एडीजीपी साइबर ओ पी सिंह, एडीजीपी क्राइम अजय सिंघल, एडीजीपी आईटी अरशिन्दर चावला, पुलिस आयुक्त सिबास कविराज, एसपी ईआरएसएस-1 नुपूर , एसपी ईआरएसएस-2 राजेश कालिया, एसपी साइबर अमित दहिया सहित कई अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील