पानीपत में ठगों को बैंक खातें उपलब्ध कराने वाले नाइजीरियन सहित दो गिरफ्तार
पानीपत, 02 जनवरी (हि.स.)। पानीपत थाना साइबर क्राइम पुलिस ने साइबर ठगों को बैंक खाते व नकदी निकालकर देने वाले नाइजीरियन सहित दो आरोपियों को दिल्ली से काबू किया है। साइबर ठगों ने पानीपत के टीडीआई सेक्टर 23 निवासी प्रेम कुमार से सामान एक्सपोर्ट का बिजनेश शुरू कराने के नाम पर चार लाख 5 हजार की ठगी की थी। थाना साइबर क्राइम में प्रेम कुमार की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई। दोनों आरोपियों के कब्जे से विभिन्न बैकों के 24 एटीएम कार्ड, 13 पासबुक, 17 चैकबुक, 16 मोबाइल फोन, दो आधार कार्ड, दो डॉयरी, एक लेपटॉप व छह हजार रूपए की नकदी बरामद हुई है।
थाना साइबर क्राइम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय ने बताया कि थाना साइबर क्राइम में नवंबर 2024 में टीडीआई सेक्टर 23 निवासी प्रेम कुमार ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि चार नवंबर को उसके मोबाइल पर कॉल आई। बात कर रहे युवक ने उसको कोलानट नाम के प्रोडक्ट के बारे में बिजनेस करने की बात की।
कोलानट भारत से इंग्लैड में एक्सपोर्ट करने के लिए बोला गया। इसके सेंपल के लिए एक मोबाइल नंबर देकर बात करने के लिए कहा गया। उसने उक्त मोबाइल नंबर पर कॉल की जिसने अपना नाम मिसेज टांग्सा बताया। जिसने सैंपल के लिए एडवांस में पैसे जमा करवाने के लिए एक खाता नंबर दिया। उसने 6 नवंबर को उक्त खाते में 4 लाख 5 हजार रूपए डाल दिए। इसके बाद उन्होंने सभी मोबाइल नंबर बंद कर लिए। आरोपियों ने प्रोडक्ट एक्सपोर्ट बिजनेस का झांसा देकर उससे उक्त नकदी ठगी कर ली। थाना साइबर क्राइम में प्रेम कुमार की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच व आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी।
प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय ने बताया कि थाना साइबर क्राइम की टीम ने विभिन्न तकनीकी पहलुओं पर छानबीन करते हुए बीते वीरवार को उक्त ठग गिरोह के दो आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। आरोपियों की पहचान अजाब हुसैन निवासी डुहवा बस्ती बिहार हाल दिल्ली व मोसा बांबा निवासी पश्चिम अफ्रीका हाल तिलक नगर दिल्ली के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी अजाब हुसैन साइबर ठगों को फर्जी बैंक खातें उपलब्ध कराता था। आरोपी अजाब यूपी निवासी अपने एक दोस्त से 10 हजार में बैंक खाते की पूरी किट खरीदकर ठगों को 20 हजार में देता था। आरोपी ने अब तक करीब 90 लोगों के बैंक खाते ठगों को उपलब्ध कराने बारे स्वीकारा।
आरोपी मोसा बांबा का काम उक्त खातों से पैसे निकालकर ठगों को देना था। इसके लिए उसे खाते में आई ठगी की राशि में से 25 प्रतिशत हिस्सा मिलता था। आरोपी ने टीडीआई सेक्टर 23 निवासी प्रेम कुमार से ठगी गई 4 लाख की नकदी को खाते से निकालकर 1 लाख रूपए अपने पास रखकर 3 लाख रूपए आगे ठगों को पकड़ा दिए थे। प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय ने बताया कि आरोपियों ने अपने हिस्से में आई ठगी की नकदी में से ज्यादातर पैसे खर्च कर दिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा