सोनीपत के युवक से 16.93 लाख की साइबर ठगी

 


सोनीपत, 12 अक्टूबर (हि.स.)। सोनीपत में साइबर ठगों ने एक युवक को फोटो लाइक करने का टास्क

देकर 16 लाख 93 हजार रुपए की ठगी कर ली। ठगों ने युवक को शुरुआत में 123, फिर 140 और

एक बार 1300 रुपए भेजकर अपने जाल में फंसाया। युवक लगातार अपने फंसे पैसे वापस पाने

के लिए ठगों के खाते में रुपए जमा करता रहा। साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात ठगों पर केस

दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

गांव जांटी कलां के निवासी गौरव ने बताया कि 30 सितंबर को

उसे इंस्टाग्राम पर एक लिंक मिला। लिंक क्लिक करने पर वह एक व्हाट्सएप ग्रुप में चला

गया, जहां उसे फोटो लाइक करने का टास्क दिया गया। शुरू में उसे 123 रुपए भेजे गए, फिर

140 रुपए और 1300 रुपए ट्रांसफर किए गए। इसके बाद उसे टेलीग्राम पर एक ग्रुप में जोड़ा

गया और 14 टास्क पूरे करने पर 140 रुपए दिए गए।

1 अक्टूबर को उसके खाते में 1000 से 1300 रुपए ट्रांसफर किए

गए, जिससे उसे 1200 रुपए का मुनाफा हुआ। ठगों ने उसे 3900 रुपए देने का वादा करके

3000 रुपए जमा कराने को कहा। धीरे-धीरे, गौरव ने 32,500 रुपए तक जमा कराए। इस तरह उससे

कुल 16 लाख 93 हजार 976 रुपए ठगे गए।

गौरव ने शिकायत की है कि ठगों ने उससे और 2 लाख रुपए जमा कराने

की मांग की है। पुलिस ने शनिवार काे उसकी शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना