पलवल में नौकरी के नाम पर साइबर ठगी, बैंक खाता ब्लॉक
पलवल, 15 जनवरी (हि.स.)। जिले में नौकरी का झांसा देकर साइबर ठगी का एक और मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने 50 हजार रुपये मासिक वेतन का लालच देकर एक युवक को अपने जाल में फंसा लिया और उसके बैंक खाते का इस्तेमाल साइबर अपराध की रकम इधर-उधर करने में किया। इसके चलते पीड़ित का बैंक खाता ब्लॉक हो गया। मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाना पुलिस में दर्ज कराई गई है।
साइबर क्राइम थाना प्रभारी नवीन कुमार ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि बाता गांव निवासी मोहित वर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मई 2025 में उसे अज्ञात नंबरों से व्हाट्सऐप कॉल आई थी। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को अमेरिका की एक एक्सपोर्ट कंपनी का प्रतिनिधि बताया। ठगों ने मोहित का ऑनलाइन इंटरव्यू लिया और उसे नौकरी के लिए चयनित होने की सूचना दी।
आरोपियों ने बताया कि उनकी कंपनी कुशन कवर का व्यापार करती है और मोहित को अमेजन व फ्लिपकार्ट अकाउंट के माध्यम से कंपनी के उत्पाद बेचने होंगे। इसके बदले उसे हर महीने 50 हजार रुपये वेतन देने का वादा किया गया। वेतन खाते में भेजने का भरोसा दिलाकर ठगों ने मोहित से उसकी सिम कार्ड और बैंक खाते से जुड़ी जानकारी हासिल कर ली।
कुछ समय बाद जब मोहित ने अपने बैंक खाते का उपयोग करना चाहा तो उसे पता चला कि खाता बंद हो चुका है। जांच करने पर सामने आया कि ठगों ने उसके खाते का इस्तेमाल साइबर धोखाधड़ी से जुड़ी रकम के लेनदेन में किया था। इसके बाद मोहित को ठगी का एहसास हुआ और उसने तुरंत साइबर थाना पुलिस से संपर्क किया।
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब उन मोबाइल नंबरों, बैंक खातों और डिजिटल माध्यमों की जांच कर रही है, जिनका इस्तेमाल ठगी के इस नेटवर्क में किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग