पलवल में रिटायर्ड एसआई से साइबर ठगी, खाते से छह लाख उड़ाए

 

पलवल, 12 जनवरी (हि.स.)। पलवल जिले में साइबर ठगों ने पुलिस के एक रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर को अपना शिकार बनाते हुए उनके बैंक खाते से छह लाख रुपये की राशि निकाल ली। फोन पर खाते से पैसे कटने के संदेश आने पर पीड़ित को ठगी की जानकारी हुई। साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

साइबर क्राइम थाना प्रभारी नवीन कुमार ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि पहाड़ी गांव निवासी रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर दिग्विजय रावत ने थाने में शिकायत दी है। शिकायत के अनुसार उनका एचडीएफसी बैंक में खाता है। तीन जनवरी को उनके मोबाइल फोन पर खाते से रुपये कटने का संदेश आया। खाते की जांच करने पर पता चला कि उनके खाते से छह लाख रुपये की राशि अलग-अलग खातों में स्थानांतरित कर दी गई थी।

पीड़ित दिग्विजय रावत ने बताया कि उन्होंने न तो किसी को रुपये भेजे थे और न ही किसी के साथ बैंक से जुड़ी कोई गोपनीय जानकारी साझा की थी। इसके बावजूद उनके खाते से बड़ी रकम निकल जाने पर उन्हें साइबर ठगी का अहसास हुआ। उन्होंने तुरंत बैंक को सूचित किया और इसके बाद साइबर थाना पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई।

पीड़ित रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर ने पुलिस से ठगी गई राशि जल्द वापस दिलाने की गुहार लगाई है। पुलिस ने उनकी शिकायत पर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साइबर थाना पुलिस उन बैंक खातों की जानकारी जुटाने में लगी है, जिनमें पीड़ित के खाते से रुपये भेजे गए हैं। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि ये खाते किस बैंक में और किन लोगों के नाम पर हैं, ताकि ठगी गई राशि बरामद की जा सके। पुलिस का कहना है कि ठगों की तलाश जारी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग