भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं: कंवरपाल
- मंत्री कंवरपाल ने जगाधरी निगम के एमई को निलंबित करने के दिए निर्देश
यमुनानगर, 27 अक्टूबर (हि.स.)। भ्रष्टाचार की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी नगर निगम के एमई वरुण शर्मा को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।
कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने बताया कि जगाधरी नगर निगम में बिल और सामग्री सैंपल पास करने के नाम पर ठेकेदारों से पैसे मांगने की कई शिकायतें आई थी। जिसके चलते उन्होंने गुरुवार को एमई को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि भाजपा की प्रदेश सरकार पारदर्शिता से काम कर रही है। राज्य में भ्रष्टाचार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार के इन 9 वर्ष में देश और प्रदेश ने अभूतपूर्व विकास हुआ है। सरकार का ध्येय है कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को भी जनहित योजनाओं का लाभ देना है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में सबका साथ सबका विकास से हर वर्ग का विकास बिना किसी भेदभाव के किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुनील