फतेहाबाद: 150 के लालच में सीएससी संचालक ने गंवाये 15 हजार

 


फतेहाबाद, 23 नवंबर (हि.स.)। जिले के भूना क्षेत्र में बॉलीवुड स्टाइल में एक नटवरलाल ने सीएससी संचालक से 15 हजार की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने मनी ट्रांसफर का ऐसा चक्कर चलाया कि सीएससी संचालक 150 रुपए कमीशन के चक्कर में 15 हजार गंवा बैठा। अब पीडि़त युवक ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ठगी करने वाले युवक का सीसीटीवी में कैद हो गया।

इस बारे पुलिस को दी शिकायत में हिसार रोड स्थित ढिल्लों सीएससी सेंटर संचालक अनिल ने बताया कि वह कमीशन पर मनी ट्रांसफर भी करता है। एक अज्ञात युवक 22 नवंबर को उसकी दुकान पर आया और कहा कि वह उसे 15 हजार रुपए कैश दे देगा, उसके खाते में मनी ट्रांसफरकर दो। ट्रांसफर के लिए उसने एक स्कैनर दिया। इस पर सीएससी संचालक ने आरोपी द्वारा दिए स्कैनर पर 15 हजार रुपए भेज दिए। पैसे भेजने पर आरोपी बोला कि वह कैश दुकान पर भूल आया और अपना बंदा साथ भेज दो, वह दुकान से पैसे दे देगा। इस पर उसने अपना दोस्त उसके साथ भेज दिया।

खैरी चौक पर पहुंचकर आरोपी ने उसके दोस्त को बाइक से उतरकर एक घर का दरवाजा खटखटाने के लिए कहा और कहा कि यहीं से रुपए लेने हैं। जब उसका दोस्त उतरकर दरवाजा खटखटाने गया तो आरोपी भाग गया। बाद में उन्होंने पता किया तो मनी खैरी चौक पर स्थित संधा जनरल स्टोर को ट्रांसफर हुई थी। इस पर वे उस दुकान पर पहुंचकर पैसे आने बारे बताया तो ठगी का पता चला।

शिकायतकर्ता अनुसार दुकानदार ने बताया कि उनके पास भी वही आरोपी आया था और उनसे 15 हजार रुपए नगद मांगे थे। उन्होंने पहले रुपए ट्रांसफर करवाने को कहा तो वह उनका स्कैनर का फोटो खींचकर चला गया। कुछ देर बाद उनके खाते में पैसे आए और बाद में युवक फिर वहां आकर उनसे 15 हजार रुपए नगद ले गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन