सीएससी मानकों की अनदेखी पर यमुनानगर में 146 आईडी निलंबित
यमुनानगर, 15 जनवरी (हि.स.)। यमुनानगर में कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) संचालन को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। तय मानकों और दिशा-निर्देशों की अवहेलना करने वाले सीएससी केंद्रों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक जिले की 146 सीएससी आईडी को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। सीएससी जिला प्रबंधक नितिन शर्मा ने गुरुवार को बताया कि निरीक्षण एवं सत्यापन अभियान के दौरान कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। जांच में पाया गया कि अनेक सीएससी केंद्र स्वीकृत स्थायी स्थान के बजाय अन्य स्थानों से संचालित किए जा रहे थे। इसके अलावा कई केंद्रों पर अनिवार्य कॉमन ब्रांडिंग, निर्धारित रेट चार्ट, पुलिस वेरिफिकेशन प्रमाण पत्र, अधिकृत बैनर और आवश्यक दस्तावेज मौजूद नहीं थे, जो सीएससी नीति का सीधा उल्लंघन है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि सीएससी केंद्रों का संचालन केवल अनुमोदित स्थान, अधिकृत ब्रांडिंग और निर्धारित मानकों के तहत ही किया जा सकता है। नियमों की अनदेखी की स्थिति में संबंधित सीएससी आईडी को बिना किसी पूर्व सूचना के बंद किया जा सकता है। जिला प्रबंधक ने बताया कि वर्तमान में यमुनानगर जिले के सभी सीएससी केंद्रों का भौतिक सत्यापन और दस्तावेजों की गहन जांच लगातार जारी है। प्रशासन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आम नागरिकों को सीएससी के माध्यम से पारदर्शी, सुरक्षित और भरोसेमंद सेवाएं ही उपलब्ध हों।
उन्होंने सभी सीएससी संचालकों को निर्देश दिए हैं कि वे केंद्र का स्थायी संचालन स्थल सुनिश्चित करें, राज्य एवं सीएससी की अधिकृत ब्रांडिंग सही तरीके से प्रदर्शित करें, सेवा शुल्क का रेट चार्ट स्पष्ट रूप से लगाएं तथा पुलिस वेरिफिकेशन, बायोमेट्रिक अटेंडेंस और अन्य आवश्यक अनुमतियों को पूर्ण रखें। सभी सेवाएं केवल वैध और सक्रिय सीएससी आईडी के माध्यम से ही प्रदान की जाएं। नितिन शर्मा ने यह भी बताया कि जिन सीएससी आईडी को निलंबित किया गया है, वे सभी नियमों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के बाद जिला प्रबंधक कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। आवश्यक सत्यापन के पश्चात ही संबंधित आईडी को पुनः सक्रिय करने पर विचार किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार