फतेहाबाद: पुलिस के साथ सीआरपीएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला

 


फतेहाबाद, 22 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस उप अधीक्षक जगदीश काजला के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव को लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोमवार को भूना के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में पुलिस के साथ सीआरपीएफ ने फ्लैग मार्च निकाला। डीएसपी ने बताया कि शहर में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पर अंकुश लगाने हेतु नाकों पर अर्धसैनिक बल, सीआरपीएफ के साथ मिलकर जॉइंट नाके लगाए गए हैं।

नाकों पर हर व्यक्ति और वाहन पर कड़ी निगरानी हो रही है, ताकि शराब व अन्य तस्करी न हो। इसके अलावा उकलाना के सनियाना व हिसार के पाबड़ा के पास नाकों पर पुलिस की ओर से कड़ी निगरानी की जा रही है। गांव बैजलपुर, दहमान, नहला, खासा पठाना, ढाणी गोपाल व सनियाना में अलग अलग स्थानों पर पुलिस और सीआरपीएफ के द्वारा कोबिंग गस्त, फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस राइडर और पीसीआर मौजूद रही। डीएसपी ने बताया कि चुनाव के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों के बीच सुरक्षा की भावना पैदा करना है ताकि वे स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही और चुनाव प्रचार के दौरान शराब और नकदी पर पुलिस की कड़ी निगरानी है। इस मौके पर थानाध्यक्ष संदीप कुमार, सब इंस्पेक्टर रामपाल व महिला सब इंस्पेक्टर शिक्षा देवी सहित बड़ी संख्या में पुलिस व सीआरपीएफ के जवान शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव