सोनीपत: कुंडली पुलिस ने फ्लैट चोर गिरोह पकड़ा, चार गिरफ्तार

 


सोनीपत, 31 दिसंबर (हि.स.)। सोनीपत

में कुंडली पुलिस ने फ्लैटों से एसी पाइप, बिजली की तांबे की तार और अग्निशमन

सामग्री चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया

है। यह कार्रवाई तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर की गई।

पुलिस

के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान समसुद्दीन उर्फ राजू निवासी बरेली (उत्तर प्रदेश),

नाजमुद्दीन निवासी दरभंगा (बिहार), मिथुन निवासी मिजिदपुर (बिहार) और इमामुल निवासी

समस्तीपुर (बिहार) के रूप में हुई है। थाना

कुंडली में 29 दिसंबर को सुनील निवासी नांगल कलां, जिला सोनीपत ने शिकायत दर्ज

कराई थी। शिकायत में बताया गया कि वह कुंडली क्षेत्र स्थित बीटीडब्ल्यू सोसाइटी में

आरडब्ल्यूए अध्यक्ष हैं। सोसाइटी के प्रीमियम टावर में कुछ नए फ्लैट लंबे समय से खाली

पड़े थे, जिन पर बाहर से ताले लगे हुए थे। शिकायतकर्ता के अनुसार 28 और 29 दिसंबर की

रात अज्ञात चोरों ने इन फ्लैटों के ताले तोड़कर एसी की पाइप, बिजली की तांबे की तार

और अग्निशमन से संबंधित सामान चोरी कर लिया। शिकायत के आधार पर थाना कुंडली में भारतीय

न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

मामले

की जांच सहायक उप निरीक्षक मंदीप के नेतृत्व में की गई। पुलिस टीम ने तकनीकी साधनों

और सूचना तंत्र के सहारे चारों आरोपियों को काबू कर लिया। बुधवार को गिरफ्तार आरोपियों

को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया

गया है। पुलिस अब आरोपियों से चोरी किए गए सामान की बरामदगी और गिरोह से जुड़े अन्य

लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान अन्य चोरी

की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना