सोनीपत में मुठभेड़ के बाद इनामी बदमाश अनुज गिरफ्तार

 


सोनीपत, 15 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत

पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स टीम ने मुठभेड़ के बाद इनामी बदमाश अनुज बुधवार रात को गिरफ्तार

किया है। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी। उसके कब्जे से अवैध देसी पिस्तौल

बरामद की गई है।

स्पेशल

टास्क फोर्स के निरीक्षक योगेंद्र के नेतृत्व में बुधवार देर रात खरखौदा क्षेत्र में

यह मुठभेड़ हुई। आरोपी रेवाड़ी में हत्या सहित कई संगीन मामलों में फरार चल रहा था।

पुलिस को देखते ही आरोपी ने गोलीबारी करते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस की जवाबी

कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी और वह मौके पर ही काबू कर लिया गया।

रेवाड़ी

पुलिस ने आरोपी पर पांच हजार का इनाम घोषित कर रखा था। उसके खिलाफ हत्या, हत्या के

प्रयास, शस्त्र अधिनियम और नशा तस्करी से जुड़े कुल छह आपराधिक मामले दर्ज हैं। पंद्रह

अक्तूबर 2025 को रेवाड़ी में अपहरण के बाद हत्या की सनसनीखेज घटना सामने आई थी। अंकित

नामक युवक का पहले अपहरण किया गया, फिर उसके साथ मारपीट की गई। गंभीर रूप से घायल अवस्था

में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस जांच

में सामने आया कि यह वारदात पूर्व नियोजित साजिश के तहत की गई थी। इस मामले में अनुज

उर्फ डॉक्टर की भूमिका उजागर हुई थी, जिसके बाद से वह फरार था।

सूचना

मिलने पर विशेष कार्य बल ने प्रताप डेयरी के पास संदिग्ध को घेरने का प्रयास किया।

आरोपी ने पुलिस पर लगातार गोलीबारी की। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई

में आरोपी घायल हुआ। उसे सरकारी अस्पताल खरखौदा में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़

के संबंध में पुलिस पर जानलेवा हमला करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला

दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, अन्य फरार आरोपियों की तलाश के लिए अभियान जारी

है। रेवाड़ी

डीएसपी सुरेंद्र श्योराण ने कहा कि सोनीपत में खरखौदा के सांपला बाईपास पर एसटीएफ ने

हमारे इनामी बदमाश का एनकाउंटर किया है। हमें भी आरोपी अनुज की तलाश थी। कुछ और आरोपियों

की भी तलाश है, जिसके लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना