हिसार: आर्य वीर दल रूपी फैक्ट्री में होता चरित्रवान, बलिष्ठ, संस्कारवान युवकों का निर्माण: डॉ. आशा खेदड़

 


गुरुकुल कुम्भाखेड़ा में आयोजित आठ दिवसीय व्यायाम प्रशिक्षण एवं चरित्र निर्माण शिविर का समापन

हिसार, 16 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष आशा खेदड़ ने कहा है कि आर्य वीर दल वह फैक्ट्री है, जहां से चरित्रवान, बलिष्ठ, संस्कारवान तथा अनुशासित युवकों का निर्माण होता है। इन्हीं तपे हुए नवयुवकों के कंधों पर देश का भविष्य निर्भर है। वे रविवार को गुरुकुल कुम्भाखेड़ा में आयोजित आठ दिवसीय व्यायाम प्रशिक्षण एवं चरित्र निर्माण शिविर के समापन समारोह में उपस्थित लोगों तथा शिविरार्थियों को संबोधित कर रही थी।

उन्होंने कहा कि समाज तथा राष्ट्र को आर्य वीर दल तथा आर्य समाज की नितांत आवश्यकता है। लगातार पतित हो रहे समाज को इसी प्रकार की संस्थाएं सही दिशा और सही मार्ग का ज्ञान दे सकती है। आर्य वीर दल युवाओं के भविष्य के निर्माण का पुनीत एवं पवित्र कार्य कर रहा है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने बच्चों को इस प्रकार की संस्थाओं से जोड़ना चाहिए । शिविर के समापन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रणधीर धीरू ने गुरुकुलों के महत्व पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरुकुल सदा से ही शिक्षा, सदाचार और संस्कार के केंद्र रहे हैं।

इस अवसर पर आर्य जगत के सुप्रसिद्ध युवा भजनोपदेशक पं. सुनील शास्त्री ने कहा कि इस प्रकार के चरित्र निर्माण शिविरों के लिए प्रत्येक व्यक्ति को तन-मन-धन से सहयोग करना चाहिए। निराश होते जा रहे समाज के लिए इस प्रकार के शिविर उम्मीद की नई किरण जगाते हैं। इस किरण को न बुझने देना हम सब की जिम्मेदारी है और हमें अपनी इस जिम्मेदारी का निर्वहन अवश्य करना चाहिए।

इस अवसर पर गुरुकुल कुंभाखेड़ा के सचिव सुरेंद्र पूनिया, रामकिशन सरहेड़ा, ब्र. अग्निदेव, कुम्भाखेड़ा के पूर्व सरपंच दिलबाग सिंह, डॉ. केसी लोहान, होशियार सिंह कुम्भाखेड़ा, रामवीर आर्य राखीगढ़ी, संदीप आर्य राखीगढ़ी, संदीप बामला खरकड़ा, अनिल झील, गुरुकुल के पूर्व छात्र खुशीराम भनभौरी, गुरुकुल के सभी अध्यापकों सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति तथा आर्य वीरों व गुरुकुल के विद्यार्थियों के अभिभावक भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव