यमुनानगर: आपसी विवाद में दंपत्ति ने बच्चे सहित खाया जहर, पति-पत्नी की हुई मौत
-- बेटे का निजी अस्पताल में इलाज जारी
यमुनानगर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। पति-पत्नी द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड वाले मामले पुलिस द्वारा शनिवार को उनके शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिए। और बेटे का निजी अस्पताल में इलाज जारी है । फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है। शनिवार को गांधीनगर थाना के प्रभारी मेहरुफ अली ने बताया कि अरविंद कुमार का पत्नी सीमा से किसी युवक से फोन पर बातचीत करने को लेकर विवाद होता रहता था।
शुक्रवार शाम को जोगिंद्र नगर में रहने वाले अरविंद कुमार ने पत्नी सीमा की बेवफाई और आपसी विवाद के बढ़ने से अपने बेटे कुणाल को जहर दे दिया और खुद भी खा लिया था। जिसके चलते अरविंद कुमार की नागरिक अस्पताल में मौत हो गई थी। उसके बेटे को हालत गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसका इलाज जारी है। वहीं पत्नी सीमा ने भी घर पर जहर खा लिया था और उसकी भी मौत हो गई थी। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिए। पुलिस को घर से सुसाइड नोट मिला जिसमें अरविंद ने अपनी पत्नी की बेवफाई का जिक्र किया हुआ है।
गांधीनगर थाना के प्रभारी मेहरुफ अली ने बताया कि सुसाइड नोट के अनुसार अरविंद कुमार का पत्नी सीमा से किसी युवक से फोन पर बातचीत करने को लेकर विवाद होता रहता था। शुक्रवार शाम को भी पत्नी को फोन पर बात करते देख दोनों में विवाद हो गया और सीमा लड़कर बाहर चली गई। जिसके बाद अरविंद ने अपने बेटे कुणाल को जहरीला पदार्थ दे दिया और खुद भी खा लिया। जहां अस्पताल में अरविंद की मौत हो गई और उसके बेटे का निजी अस्पताल में इलाज जारी है। वही पत्नी सीमा ने भी इस घटना के दौरान घर में आकर जहर खा लिया था और उसकी भी मौत हो गई थी। अरविंद ने अपनी पत्नी पर अपने सुसाइड नोट में बेवफाई का जिक्र किया है। पुलिस के अनुसार 174 के तहत कार्रवाई की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव