सोनीपत:  देश सुरक्षित हाथों में, हर चुनौती से निपटने को तैयार:अरविंद शर्मा

 


सोनीपत, 9 मई (हि.स.)। सहकारिता, कारागार, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा

ने कहा कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव को लेकर घबराने की कोई आवश्यकता नहीं

है, क्योंकि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षित नेतृत्व में है। उन्होंने विश्वास

दिलाया कि सीमा पर तैनात जवान पूरी मुस्तैदी से डटे हुए हैं और देश के भीतर भी हमें

एकजुट होकर भ्रामक प्रचार का डटकर मुकाबला करना है।

शुक्रवार शाम गोहाना स्थित सिंचाई विश्राम गृह में प्रशासनिक

अधिकारियों की बैठक में उन्होंने सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में डीसीपी

भारती डबास, एसडीएम अंजलि श्रोतिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

डॉ. शर्मा ने बताया कि सेना ने हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले

का करारा जवाब दिया है, जिससे दुश्मन देश बौखला गया है। उन्होंने सिविल डिफेंस वालिंटियर्स

में पूर्व सैनिकों, सामाजिक व धार्मिक संगठनों, एनसीसी व एनएसएस के स्वयंसेवकों को

जोड़ने पर जोर दिया।

बैठक में अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और अन्य आवश्यक संसाधनों

की उपलब्धता की जानकारी ली गई। उन्होंने ग्राम स्तर पर सरपंच, पूर्व सरपंच और समाज

के गणमान्य नागरिकों से समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए। ब्लैकआउट जैसी आपात स्थिति

के लिए बिजली निगम और फायर ब्रिगेड की तैयारियों की समीक्षा की गई।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सोशल मीडिया पर

फैलने वाली अफवाहों को रोकें और आमजन विशेषकर युवाओं को सतर्क रहने का संदेश दें। साथ

ही उन्होंने सभी कर्मचारियों को अगली सूचना तक अपने कार्यक्षेत्र में बने रहने और दायित्वों

का निष्ठा से निर्वहन करने को कहा।

इस मौके पर डीसीपी गोहाना भारती डबास, एसडीएम अंजलि श्रोतिया,

लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन प्रशान्त, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के एक्सईएन

नवीन गोयत, सिंचाई विभाग के एक्सईएन पुनीत साहनी, दमकल अधिकारी राजबीर सिंह, प्रवीण

खुराना, कुलदीप कौशिक, विकास जैन आदि उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना