फतेहाबाद: महिला कॉलेज में 4 जून को सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना
मतगणना केंद्रों पर किए गए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध : डीसी राहुल नरवाल
फतेहाबाद, 28 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के लिए सीएमजी राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा में मतों की गिनती के लिए मतगणना केंद्र बनाये गये हैं। जिला की तीनों विधानसभा क्षेत्र क्रमश: फतेहाबाद, रतिया और टोहाना के मतों की गिनती यहीं पर की जाएगी। चार जून को सुबह आठ बजे मतों की गिनती शुरू होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी राहुल नरवाल ने कहा कि फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 टेबल लगाई गई है और 17 राउंड में मतों की गिनती होगी। इसके लिए फतेहाबाद के एसडीएम और एआरओ राजेश कुमार को नियुक्त किया हुआ है। रतिया विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती एसडीएम एवं एआरओ जगदीश चंद्र की देखरेख में होगी। इसके लिए कुल 14 टेबल लगाई गई है और 16 राउंड में मतों की गिनती होगी। टोहाना विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 टेबल लगाई है और यहां पर भी 17 राउंड होंगे। एसडीएम एवं एआरओ प्रतीक हुड्डा मतों की गिनती करवाएंगे।
उपायुक्त राहुल नरवाल ने बताया कि सीएमजी राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए है। अवांछित व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं है। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को मतगणना स्थल पर सभी तैयारियां पूर्ण करने के दिशा-निर्देश दिए और कहा कि मतगणना स्थल पर भीड़ एकत्रित न हो, इसके लिए भी अधिकारियों को पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा तथा मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों तथा एजेंट को एंट्री कराने के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये है। उन्होंने बताया कि तीनों स्ट्रॉंग रूम की राउंड द क्लॉक निगरानी हेतू अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव