सोनीपत: सोशल मीडिया टास्क ठगी में परिषद कर्मचारी से लाखों हड़पे
सोनीपत, 15 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत
जिले में साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। सोशल मीडिया के माध्यम से घर बैठे
कमाई का लालच देकर नगर परिषद में कार्यरत एक कर्मचारी से 2.44 लाख रुपए की ठगी कर ली
गई। ठगों ने योजनाबद्ध तरीके से वाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप के जरिए पीड़ित को जाल
में फंसाया और अलग-अलग खातों में राशि स्थानांतरित कराई। पीड़ित की शिकायत पर थाना
साइबर क्राइम सोनीपत में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
चौहान
कॉलोनी निवासी अरुण ने बताया कि उनके मोबाइल पर वाट्सऐप के माध्यम से ट्रांससेंडेंट
डिजिटल नाम से घर बैठे पैसे कमाने का संदेश आया। शुरू में संदेश को नजरअंदाज किया गया,
लेकिन बार-बार संपर्क करने पर ठगों ने भरोसा जीतने का प्रयास किया। इसके बाद उन्हें
एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया, जहां कुछ चैनल फॉलो करने जैसे टास्क दिए गए। इसके
बदले में 120 रुपए की छोटी रकम खाते में भेजी गई, जिससे विश्वास बढ़ गया।
इसके
बाद पीड़ित को सिक्स टास्क ग्रुप ई-440 में शामिल करवाया गया। ग्रुप में बताया गया कि
सिक्स स्विस एक्सचेंज में निवेश करने पर अधिक मुनाफा मिलेगा। पहले 2 हजार और फिर 8
हजार रुपए जमा कराने पर रकम लौटाई गई, लेकिन इसके बाद शर्तें बदल दी गईं। पैसा वापस
पाने के नाम पर पहले 24 हजार, फिर 62,500 और बाद में 1.49 लाख रुपए जमा कराने को कहा
गया। एक और दो जनवरी 2026 को पीड़ित के एचडीएफसी बैंक खाते से अलग-अलग खातों और यूपीआई
के जरिए कुल 2.44 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए गए। लगातार नई शर्तें सामने आने पर उसे ठगी
का एहसास हुआ। पीड़ित ने शिकायत दर्ज करवाई और बैंक को सूचना दी। मामले की जांच एएसआई
संजय कर रहे हैं। साइबर पुलिस ने आमजन से सतर्क रहने की अपील की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना