हिसार : शॉर्ट सर्किट से कॉटन मिल में लगी आग, कॉटन व बिनौले जलकर राख
हिसार, 16 अप्रैल (हि.स.)। हांसी में जींद रोड़ स्थित एक कॉटन फैक्ट्री में मंगलवार दोपहर शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आग लगने से फैक्टरी में रखी लाखों रुपए की काॅटन, बिनौले तथा काटन ऑयल जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जींद रोड स्थित श्याम लाल सुरेश कुमार काॅटन मिल में मंगलवार दोपहर शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आग लगने से फैक्ट्री में रखी 15 लाख की रुई व बिनौले तथा काॅटन ऑयल जलकर राख हो गया। फैक्ट्री संचालक अंकुर तायल ने बताया कि मंगलवार दोपहर शॉर्ट-सर्किट के चलते उनकी फैक्ट्री के गोदाम में रखी काॅटन में आग लगी है।
उन्होंने बताया कि काॅटन फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों ने गोदाम में धुआं उठता देख उसे फैक्ट्री में आग लगने सूचना दी। इसके बाद उसने फायर ब्रिगेड को फोन कर मिल में आग लगने की सूचना दी तथा मजदूरों के साथ मिलकर अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों मौके पर पहुंचीं और दमकल कर्मियों ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मिल मालिक अंकुर के अनुसार आग लगने से गोदाम में रखी काॅटन, बिनौले तथा काॅटन ऑयल के जलने से उन्हें करीब 15 लाख रुपये का नुकसान हो गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन