हिसार : त्योहार पर व्यवस्था बनाने के लिए सक्रिय हुए नगर निगम के अधिकारी

 


संयुक्त आयुक्त ने भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों व सफाई व्यवस्था का निरीक्षण

सड़क से अतिक्रमण हटाने व रेहड़ियों को मार्केट से बाहर करने के निर्देश

हिसार, 28 अक्टूबर (हि.स.)। दीपावली को देखते हुए नगर निगम प्रशासन शहर के विभिन्न बाजारों में व्यवस्था बनाने को सक्रिय हो गया है। विभिन्न अधिकारी बाजारों में जाकर व्यवस्था बनाने के प्रयास में लगे हैं ताकि त्योहार के दौरान किसी को परेशानी न हो।

इसी कड़ी में सोमवार को निगमायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा के निर्देशानुसार संयुक्त आयुक्त डॉ. प्रीतपाल सिंह ने राजगुरू मार्केट व उसके आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मार्केटों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और तहबाजारी की टीम को सड़क पर अवैध तरीके अतिक्रमण करने वालों को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने रेहड़ियों को मार्केट से बाहर करने के लिए भी कहा। कुछ व्यापारियों द्वारा दुकान के बाहर सामान रखकर बेचने पर एक्शन लेते हुए तहबाजारी ने उन्हें हटाया व सामान भी जब्त कर लिया। तहबाजारी टीम मार्केटों में अतिक्रमण बारे मुनयादी निरंतर करवा रही हैं।

तहबाजारी टीम के इंचार्ज सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि मार्केटों से दुकान के बाहर लगी टेबल व सामान जब्त करके जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा 6 टीमें अलग-अलग मार्केटों के लिए बनाई गई हैं जो कि मार्केटों में सीएफ फीस ले रही हैं जो कि 60 रूपये प्रतिवर्ग फुट हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर