हिसार:ग्राम सचिव की मौत मामले में सरपंच व थानेदार पर कार्रवाई की मांग

 


आर्यनगर निवासी ग्राम सचिव की संदिग्ध मौत मामले में विवाद गहराया

परिजनों ने किया शव का दाह संस्कार करने से इनकार

हिसार, 6 जनवरी (हि.स.)। नजदीकी गांव आर्यनगर में हुई ग्राम सचिव रामप्रसाद की मौत मामले में परिजनों ने बहल पुलिस व सरपंच गिरफ्तारी की मांग की है। परिजनों ने गिरफ्तारी न होने तक शव लेने से मना कर दिया है।

बताया जा रहा है कि नजदीकी गांव आर्यनगर में लगभग 51 वर्षीय ग्राम सचिव की संदिग्ध हालत में घर की दूसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई थी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उसे धक्का दिया है जबकि पुलिस इन आरोपों से इनकार कर रही है। बताया जा रहा है कि छत से गिरने के बाद पुलिस कर्मी ग्राम सचिव रामप्रसाद को निजी अस्पताल में लेकर गए जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पूरी घटना घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। शुक्रवार देर सायं हुई इस घटना की सूचना मिलने पर हिसार से पुलिस अधिकारी पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।

मृतक के शव को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक का बेटा विदेश में रहता है, वहां से आने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। मृतक के परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपी पुलिस कर्मचारियों व बहल गांव के सरपंच पर कार्रवाई नहीं होगी, वे दाह संस्कार नहीं करेंगे।

बताया जा रहा है कि आर्यनगर निवासी राम प्रसाद ग्राम सचिव के पद पर भिवानी जिले के गांव बहल में कार्यरत था। पंचायत के खाते से निकले पैसे से संबंधित रिकार्ड न देने के मामले में बहल थाना पुलिस ने तीन जनवरी को रामप्रसाद पर केस दर्ज करके उसे हिरासत में लिया था। शुक्रवार देर शाम रामप्रसाद को बहल थाना के एसएचओ सहित चार पुलिसकर्मी घर लेकर पहुंचे थे।

मृतक के भाई का आरोप है कि पुलिसकर्मी उसके भाई को गांव में लेकर आए थे। उसे रामप्रसाद के घर ना ले जाकर उसके साथ लगते उसके मकान में ले गई। इस दौरान पुलिस ने कहा कि रामप्रसाद से जरूरी बात करनी है, वह उनके साथ न आए। इसके बाद पुलिसकर्मी और रामप्रसाद उसके मकान की दूसरी मंजिल पर चले गए और वह गली में खड़ा हो गया। लगभग तीन मिनट बाद देखा तो पुलिस कर्मी और रामप्रसाद घर की दूसरी मंजिल पर खड़े थे। तभी अचानक उसका भाई रामप्रसाद नीचे आकर गिरा। रामप्रसाद के भतीजे मनदीप का कहना है कि लगभग 25 फुट ऊंचाई से गिरने के बाद पुलिसकर्मी दौड़कर नीचे आए। उसके चाचा रामप्रसाद को लेकर वे निजी अस्पताल में गए, जहां उनकी मौत हो गई।

उधर, बहल थाना प्रभारी का कहना है कि रामप्रसाद अचानक गिर गया था। उसे घायल हालत में पुलिस कर्मचारी अस्पताल ला रहे थे। पुलिस कर्मियों द्वारा रामप्रसाद को अस्पताल लाने की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर