सोनीपत:लोकतंत्र की मजबूती में भूमिका निभाएं कैडेट्स:शांडिल्य

 




सोनीपत, 16 अप्रैल (हि.स.)। एनसीसी अंबाला ग्रुप के कमांडर ब्रिगेडियर विकास राय शांडिल्य ने कहा कि कैडेट्स लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अहम योगदान देने में सक्षम हैं। वह मंगलवार को 12 हरियाणा बटालियन एनसीसी सोनीपत का वार्षिक निरीक्षण के बाद बोल रहे थे। कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल विनोद कुमार द्वारा ग्रुप कमांडर का स्वागत किया गया तथा एनसीसी सीनियर डिवीजन के कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

निरीक्षण के दौरान स्कूल-कॉलेज में एनसीसी ट्रेनिंग के बारे में ज्ञानवर्धक जानकारी दी गई। ग्रुप कमांडर द्वारा बटालियन के ऑफिस एरिया के साथ-साथ एनसीसी स्टोर का निरीक्षण किया गया। सेना के जवानों को हिदायतें दी गईं कि कैंटीन का सामान जारी करते समय सेवानिवृत्त सेना के बुजुर्ग अधिकारियों, जवानों तथा उनके आश्रितों का विशेष ध्यान रखें।

लोकसभा आम चुनाव-2024 पर उन्होंने कहा की कैडेट्स भारतीय लोकतंत्र के स्तंभ को मजबूत बनाने के लिए अपना अहम योगदान दे सकते हैं। वह अपने गांव में या आसपास के लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक करके मतदान के लिए प्रेरित करें। राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान के एनसीसी अधिकारी मेजर संजय श्योराण, हिन्दू कॉलेज सोनीपत से लेफ्टिनेंट विशाल दहिया, एस आर एम यूनिवर्सिटी सोनीपत से लेफ्टिनेंट साक्षी, मॉडल संस्कृति स्कूल मॉडल टाउन सोनीपत से थर्ड ऑफिसर कमलेश के साथ-साथ 12 हरियाणा बटालियन एनसीसी सोनीपत से सूबेदार मेजर सुरेश कुमार, सूबेदार रणबीर दहिया, नायब सूबेदार राजेश कुमार, हवलदार राम रतन, हवलदार संदीप श्योराण, हवलदार राजकुमार, हवलदार रजनीश, हवलदार विकास, हवलदार टेकराम आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/सुमन