हिसार : सविता ने केंद्रीय विद्यालय के परिणाम में ऑल इंडिया में पाया दूसरा स्थान
हिसार, 1 दिसंबर (हि.स.)। नारनौंद खंड के गांव बास में किसान की पत्नी ने घर पर ही रहकर केंद्रीय विद्यालय के परिणाम में ऑल इंडिया में दूसरा रैंक प्राप्त करके गांव का नाम रोशन किया है। इनकी नियुक्ति से पूरे गांव में खुशी का माहौल है।
बास निवासी सविता मोर पत्नी अनूप मोर ने आठवीं कक्षा में ही तय कर लिया था कि वह शिक्षिका बन कर युवाओं को शिक्षित करके उनके भविष्य को उज्जवल बनाने का काम करेगी। इसी मेहनत व लगन से सविता ने मेहनत के साथ पढ़ाई करनी शुरू कर दी। पढ़ाई के बीच में ही उनके परिजनों ने उसकी शादी बास निवासी अनूप के साथ कर दी, लेकिन वह अपने सपनों को साकार करने के लिए लगातार घर पर ही रह कर पढ़ाई करती रही। उसने 22 फरवरी 2023 को केंद्रीय विद्यालय में शिक्षिका पद के लिए फॉर्म भरा और लिखित परीक्षा के बाद जब हाल ही में उनका परिणाम आया तो ऑल इंडिया में उन्होंने दूसरा स्थान प्राप्त करके इतिहास रचा।
इस उपलब्धि पर प्रमुख समाजसेवी डॉ. कुलवंत मोर ने उनको बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने गांव का नाम रोशन किया है। अब वह बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक बुराइयों को मिटाने के लिए भी जागरूक करेगी। सविता मोर ने बताया कि पढ़ाई के बीच में ही घर वालों ने शादी कर दी थी लेकिन गृहस्थी के साथ पढ़ाई भी जारी रखी। कुछ लड़कियां शादी के बाद पढ़ाई को बीच में ही छोड़ देती हैं, लेकिन उन्हें पढ़ाई को जारी रखना चाहिए ताकि वह अपने कदमों पर खुद खड़ी हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन