सोनीपत में केजीपी टोल प्लाजा पर खड़ी बस को कंटेनर ने मारी टक्कर, दो की मौत व छह घायल
सोनीपत, 12 मार्च (हि.स.)। कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) एक्सप्रेसवे टोल प्लाजा के निकट मंगलवार को एक कंटेनर ने बस में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य यात्री घायल हो गईं। थाना कुंडली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेज दिया।
बताया जा रहा कि एक प्राइवेट बस बिहार के पूर्णिया के रहने वाले मजदूरों को लेकर बिहार जा रही थी। सुबह बस सोनीपत में केजीपी पर पहुंची थी। बस को टोल प्लाजा के पास रोक लिया और कुछ सवारी लघु शंका के लिए उतर गईं। इसी दौरान खड़ी बस को एक कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में पूर्णिया बिहार निवासी परमानंद व पवन की मौत हो गई और छह अन्य सवारियां घायल हो गई। दुर्घटना के बाद कंटेनर का ड्राइवर मौके से भाग गया। हादसे की सूचना मिलने पर थाना कुंडली से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और दोनों वाहनों की जांच की। शवों का पोस्टमार्टम उनके परिवार के बयान के बाद करवाया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र//सुनील