हिसार: विदेश भेजने के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी से सावधान रहे : दीपक सहारन

 


विदेश जाने के इच्छुक व्यक्ति सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एजेंट से ही करे संपर्क

हिसार, 10 जुलाई (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने विदेश जाने के इच्छुक लोगों को फर्जी ट्रेवल एजेंटों से सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि विदेश जाने के इच्छुक लोग जागरूकता के अभाव में अक्सर फर्जी ट्रेवल एजेंटों का शिकार बनकर लाखों रुपये गंवा बैठते हैं। लोगों को ऐसे फर्जी ट्रेवल एजेंटों से सावधान रहने की जरूरत है। विदेश जाने के लिए वीजा लगवाने से पूर्व एजेंट के बारे में पूरी जानकारी हासिल करें और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एजेंट की ही सेवाएं लें।

पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने बुधवार को कहा कि काफी संख्या में लोग विदेश जाने की इच्छा रखते हैं। लोगों की इस इच्छा का फायदा उठाकर फर्जी ट्रेवल एजेंट वेबसाइट या सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विज्ञापन के द्वारा लोगों से संपर्क करते हैं। ये लोग पीड़ितों को तब झांसे में फंसा लेते हैं जब वे सोशल मीडिया पर प्रसारित नकली यात्रा विज्ञापनों का जवाब देते हैं। इसके बाद एजेंटों द्वारा तरह-तरह के लालच देकर पैसे हड़प लिए जाते हैं। बहुत से मामलों मे ये एजेंट आम लोगों को अवैध तरीके से सीमावर्ती दूसरे देशों में भेज देते है और वहा से जगंलों, समुन्द्री रास्तों, सड़क मार्ग द्वारा पैदल नावों, कंटेनरों द्वारा अवैध तरीके से सीमा पार करवाते है। इस यात्रा के दौरान बहुत से लोगों की मृत्यु भी हो जाती है। बहुत से मामलों में अवैध तरीके से विदेश गए लोगों के पासपोर्ट आदि दस्तावेज अपराधियों द्वारा छीन लिए जाते है और उनसे डरा धमका कर गलत कार्य करवाए जाते है। इसलिए हमें ऐसे भ्रामक विज्ञापनों से बचकर रहना चाहिए, थोड़ी सी सावधानी आपको ठगी का शिकार होने से बचा सकती है। विदेश जाने से संबंधित कार्यों को लेकर हमेशा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एजेंट से संपर्क करे और किसी भी तरह की फीस देने से पहले इस एजेंट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी भी कालेज और यूनिवर्सिटी में दाखिले के समय किसी भी तरह का कैश पेमेंट न करें, बल्कि सारे भुगतान बैंक के जरिए ही करें। संबंधित संस्थान द्वारा ऑफर लेटर दिया जाता है, उसके ऊपर संस्थान का ईमेल आईडी होता है, उस आईडी पर मेल करके ऑफर लेटर के बारे जानकारी प्राप्त करें कि वो उन्होंने इश्यू किया है या नहीं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / Sanjeev Sharma