फरीदाबाद: निर्माणाधीन मकान से सरिया चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

 


फरीदाबाद, 28 जनवरी (हि.स.)। क्राइम ब्रांच बॉर्डर प्रभारी जितेंद्र कुमार की टीम ने निर्माणाधीन मकान से लोहे का सरिया चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने रविवार को बताया कि गिरफ़्तार किए गए आरोपी का नाम बंटी उर्फ बंसी (29) है जो भुपानी गांव का रहने वाला है और मजदूरी का काम करता है।

क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी को फरीदपुर के पास से स्कूटर पर लोहे का सरिया ले जाते हुए काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से 130 किलोग्राम लोहे का सरिया बरामद किया गया जो उसने स्कूटर को मॉडिफाई करवा उसकी किट में डाला हुआ था। आरोपी यह लोहे का सरिया बेचने की फिराक में घूम रहा था। पूछताछ करने पर सामने आया कि आरोपी ने यह सरिया सेक्टर 97 में एडोर स्मार्ट सिटी 2 के एक निर्माणाधीन बिल्डिंग से चोरी किया था जहां वह पहले मजदूरी के लिए जाता था। इस संबंध में फरीदाबाद के भुपानी थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज है।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने लालच में आकर मकान से 3 क्विंटल सरिया चोरी किया था उसमें से उसने डेढ़ क्विंटल सरिया बेच दिया। बाकी का सरिया आरोपी बेचने की फिराक में घूम रहा था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव