झज्जर: 20 करोड़ की लागत से बहादुरगढ़-झज्जर मार्ग के सुधारीकरण के लिए सीएम ने दी अप्रवूल
-टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही इस मार्ग पर चुनाव से पहले निर्माण कार्य हो जाएगा शुरू : पूर्व विधायक नरेश कौशिक
- दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलकर पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने बहादुरगढ़-झज्जर मार्ग के जल्द बनवाये जाने की मांग की थी
झज्जर, 5 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बहादुरगढ़-झज्जर मार्ग के जल्द सुधारीकरण करवाये जाने को लेकर अप्रवूल दे दी है। इस सढ़क का सुधार करीब 20 करोड़ की लागत से होगा। इसके लिए निर्धारित समयावधि में टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और उसके बाद इस पर काम शुरू होगा। पूर्व विधायक कौशिक ने बताया कि चुनाव से पहले यह प्रमुख मार्ग बनकर तैयार हो जाएगा जिसके बाद राहगीरों को आवागमन में किसी तरह की कोई दिक्कतें नहीं होगी। प्रदेश की नायब सरकार लोगों को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाये जाने को लेकर प्रतिबद्ध है। जो भी मांगें उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं है उन पर मुख्यमंत्री तुंरत संज्ञान लेकर कार्य भी करवा रहे हैं। कौशिक ने इसके लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार भी जताया है।
नरेश कौशिक ने बताया कि 2 दिन पहले ही उन्होंने दिल्ली स्थित हरियाणा निवास पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलकर बहादुरगढ़-झज्जर रोड समेत कई अन्य मार्गों के सुधारीकरण करवाये जाने की मांग प्रमुखता से की थी। जिस पर मुख्यमंत्री ने इस पर अमल करते हुए झज्जर-बहादुरगढ़ मार्ग के अप्रवूल को लेकर सोमवार को मंजूरी दे दी है। पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने बताया कि मुख्यमंत्री की ओर से दी गई अप्रूवल के बाद अब निर्धारित समयावधि में टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और उसके बाद जल्द से जल्द इस सडक़ के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि काफी लम्बे समय से इस सडक़ के बदहाल से लोग खासे परेशान हैं। जिसकी वजह से आवागमन करने वाले लोगों को दिक्कतें भी उठानी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि सडक़ों के सुधारीकरण का कार्य करवाये जाने को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की थी और जिस पर मुख्यमंत्री ने चुनाव से पहले उक्त कार्य पूरा करवाये जाने के लिए उन्हें आश्वासन दिया था। अब मुख्यमंत्री की ओर से अप्रूवल भी मिल गई।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज / SANJEEV SHARMA