सोनीपत: पुराने तहसील परिसर में पार्किंग का 55 लाख रुपये से निर्माण शुरू
सोनीपत, 28 जुलाई (हि.स.)। गन्नौर के लघु सचिवालय के पुराने तहसील कार्यालय के परिसर
में पक्की पार्किंग का निर्माण भी शुरू कर दिया गया है। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा दोनों
पार्किंग के निर्माण पर 55 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी। दोनों जगहों पर पार्किंग
बनने के बाद लघु सचिवालय में पहुंचने वाले अधिकारियों व लोगों को गाड़ी पार्क करने की
सुविधा मिलेगी।
लघु सचिवालय एवं पुराने तहसील कार्यालय में हर रोज काफी संख्या
में लोग अपने काम के लिए आते हैं, लेकिन पार्किंग न होने के चलते वाहन चालक अपने वाहनों
को इधर-उधर खड़ा कर रहे हैं। जिससे कई बार अव्यवस्था हो जाती है। लघु सचिवालय के सामने
प्रशासनिक जमीन पर पक्की पार्किंग का निर्माण किया जा चुका है।
वहीं पुराने एसडीएम
कार्यालय के सामने खाली पड़ी प्रशासनिक जमीन पर आम लोगों के वाहनों के लिए पार्किंग
बनाई जाएगी। इस जमीन का लेवल नीचा होने के कारण यहां जलभरवा की समस्या भी रहती है।
पार्किंग का निर्माण होने के बाद यहां इस समस्या से भी लोगों को निजात मिलेगी और लोगों
को अपने वाहनों को खड़ा करने के लिए सुरक्षित पार्किंग की व्यवस्था मिलेगी।
एसडीएम डा. निर्मल नागर ने रविवार को बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा
55 लाख रुपये की लागत से पक्की पार्किंग का निर्माण करवाया जा रहा है। अधिकारियों को
समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA