हिसार : अंबेडकर प्रतिमा पार्क में मनाया संविधान दिवस

 


हिसार, 26 नवंबर (हि.स.)। लघु सचिवालय स्थित डॉ. अंबेडकर प्रतिमा पार्क में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने संविधान दिवस मनाया और संविधान की प्रस्तावना पढ़ी। इस अवसर पर सर्व समाज के लोगों ने संविधान निर्माता भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर जय भीम जय भारत के नारे भी लगाए गए।

उपस्थित वक्ताओं ने देश की आजादी के बाद देश को चलाने के लिए उपजी परिस्थितियों में संविधान निर्माण का कार्य, डॉ. अंबेडकर की भूमिका, संविधान की प्रस्तावना और संविधान में निहित किए गए नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्यों पर गहराई से प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि मौजूदा समय में भारतीय संविधान सांप्रदायिक ताकतों के निशाने पर है। संविधान में निहित सेकुलर, समानता, स्वतंत्रता और बंधुता जैसे शब्दों से सांप्रदायिक ताकतों को नफरत है। तभी तो मौजूदा दौर में संविधान हाशिए पर है और तानाशाही व अराजकता की तरफ देश को धकेला जा रहा है। देश के संविधान को लेकर पूरे देश में बहुजन संगठनों में चिंता है।

इस अवसर पर कान्हा राम चेरवाल, एडवोकेट बजरंग इंदल, सज्जन ढोकवाल, छात्र नेता अमित जाटव, जयपाल रंगा, सुरेश सरोहा, सुरेश बराड़, इंद्राज भारती, प्रदीप यादव, विजय भोरिया, अन्तराम भोंसले, स्नेहलता निंबल, कमलेश रॉय, रोशनलाल, रत्न बडगुजजर, कृष्णा दुग्गल, बलवान रंगा, इंद्र भुक्कल, अमित रंगा, नारायण, छबीलदास, सतीश मेहरा, चंद्र धानियां, एडवोकेट पवन तुंदवाल, प्रोफेसर कृष्ण काजल, महावीर मोनू, संतोष बौद्ध, संदीप, राममेहर शिला, बलबीर भुंबक, कृष्ण मुवाल, जिलेसिंह, वजीर चौहान, राजेश मुंडई, ओमप्रकाश दहिया, प्रहलाद सोंलकी, गीता, पूनम चौहान, सुमन, संजय, रवि, संगीता, नीलम, रेणु, अशोक आर्यनगर व अन्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर