हिसार: किसी भी राज्य के विकास के लिए कनेक्टिविटी व टूरिज्म सबसे अधिक महत्वपूर्ण : डॉ. कमल गुप्ता
गुजवि पहुंचने पर कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई ने किया मंत्री का स्वागत
हिसार, 18 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा के स्वास्थ्य एवं नागरिक उड्डयन मंत्री डा. कमल गुप्ता ने कहा है कि किसी भी राज्य के विकास के लिए कनेक्टिविटी व टूरिज्म सबसे अधिक महत्वपूर्ण हैं। यदि हरियाणा को विकसित राज्य बनाना है तो इन दोनों बिंदुओं पर सर्वाधिक काम करना होगा। राज्य सरकार इस दिशा में तेजी से कार्य कर रही है। हिसार में बना महाराजा अग्रसेन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा प्रदेश के मध्य भागों से राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी बढ़ाने का सार्थक प्रयास है।
डॉ. कमल गुप्ता गुरुवार को गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के सौजन्य से ‘विकसित हरियाणा-2034’ विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। विश्वविद्यालय के चौधरी रणबीर सिंह सभागार में हुए इस सेमिनार में डा. कमल गुप्ता ने कहा कि हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद कनेक्टिविटी के दम पर ही विकास के मामले में हरियाणा में अन्य क्षेत्रों से बहुत ज्यादा आगे हैं।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि तेजी से बदलते वैश्विक परिदृश्य में भारत और भारत में हरियाणा की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा को विकसित बनाने में विश्वविद्यालयों की भूमिका अग्रणी हो सकती है। विशेषकर गुरु जम्भेश्वर जी महाराज के सिद्धांतों पर चलने वाला गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने इसी वर्ष 21 नए नियमित कोर्स शुरू किए हैं तथा 32 पूर्णकालिक कोर्स तथा 17 सर्टिफिकेट कोर्स सीडीओई के तहत शुरू किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय युवा पीढ़ी को साधारण मानव को मानव संसाधन के रूप में परिवर्तित करने के लिए कार्य कर रहा है। मुख्य वक्ता प्रो. प्रवाकर साहू ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत केंद्रीय भूमिका में हैं। भारत में दुनिया की सबसे क्रियाशील जनसंख्या है। हमें गुणवत्तापरक शिक्षा, स्वास्थ्य व कौशल पर ध्यान देकर इस जनसंख्या को राष्ट्र उपयोगी बनाना होगा।
कार्यक्रम में कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर, प्रो. एनके बिश्नोई व कैप्टन भूपेन्द्र वीरचक्र ने भी विचार रखे। पैनल डिस्कशन में विषय विशेषज्ञों दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स के प्रो. परमजीत सिंह, डरबन यूनिवर्सिटी साउथ अफ्रीका के प्रो. रविन्द्र रेना, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र के पूर्व प्रो. टीआर कुंडू व आईआईटी रुड़की के पूर्व प्रो. डीके नौरियाल ने भाग लिया। डा. ललित शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर विभाग के डा. अश्वनी, डा. मनोज कुमार, डा. किरन देवी, डा. सोमनाथ व गार्गी बूरा उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA