संभावित हार की बौखलाहट में उल-जुलूल बयानबाजी करने लगी कांग्रेस : मनोहर लाल

 






आदमपुर में विजय संकल्प रैली को संबोधित करके पूर्व मुख्यमंत्री ने मांगे वोट

कुलदीप बिश्नोई व भव्य बिश्नोई सहित अन्य नेताओं ने की रणजीत के लिए वोटों की अपील

हिसार, 29 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में हार निश्चित देखकर कांग्रेस में बौखलाहट है। इसी बौखलाहट के चलते कांग्रेस के नेता उल-जुलूल बयानबाजी पर उतर आए हैं। मनोहर लाल सोमवार को आदमपुर में विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले वे पूर्व मुख्यमंत्री स्व. चौ. भजनलाल के समाधिस्थल पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

उन्होंने कहा कि वे आदमपुर उपचुनाव के समय आदमपुर आए थे और उस चुनाव में जीत के बाद आज वे पहली बार यहां आए हैं। यहां उन्हें उस समय से ज्यादा अपनापन महसूस हुआ है। उन्होंने आदमपुर से भव्य बिश्नोई को विजयी बनाने की अपील की थी और क्षेत्र की जनता के आभारी हैं कि उन्होंने उनकी अपील को मानते हुए भव्य को विजयी बनाया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 10 साल के शासनकाल में अनेक ऐतिहासिक कार्य किए हैं।

मनोहर लाल ने कहा कि आदमपुर क्षेत्र के साथ कांग्रेस ने वर्ष 2005 में जो किया, उसे इस क्षेत्र की जनता कभी भुला नहीं सकती। कांग्रेस ने चौ. भजनलाल की मेहनत को दरकिनार करके उनकी जगह किसी और को मुख्यमंत्री बना दिया, उससे इस क्षेत्र की जनता को ठेस लगी और अब क्षेत्र की जनता कांग्रेस से बदला लेने से गुरेज नहीं करेगी। उन्होंने हिसार लोकसभा से उम्मीदवार रणजीत सिंह के लिए वोटों की अपील करते हुए कहा कि वे लोकसभा में इस क्षेत्र की आवाज उठाएंगे और इस क्षेत्र की जो मांगे व समस्याएं हैं, उन्हें प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन का नाम चौ. भजनलाल के नाम पर रखने का प्रस्ताव पहले ही भेजा जा चुका है वहीं हिसार में एक चौक पहले ही उनके नाम पर बनाने की घोषणा हमने कर रखी है।

लोकसभा उम्मीदवार रणजीत सिंह ने वोटों की अपील करते हुए कहा कि चौ. भजनलाल परिवार के साथ उनका पारिवारिक संबंध है। भव्य बिश्नोई के चुनाव में उन्होंने गांव-गांव जाकर वोटों की अपील की थी और जनता ने उन्हें विधायक बनाया। अब वे अपने लिए अपील कर रहे हैं और कुलदीप बिश्नोई, भव्य बिश्नोई व आदमपुर की जनता का साथ चाहिए। रैली को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि हर बुरे से बुरे वक्त में आदमपुर की जनता ने हमारे परिवार का साथ दिया है। विधायक भव्य बिश्नोई ने अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित आए हुए सभी नेताओं का स्वागत किया और रणजीत सिंह को भावी सांसद कहकर संबोधित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव