जींद : जनता ने अपने वोट की चोट से कांग्रेस को दिया जवाब : कार्तिकेय शर्मा
जींद, 25 दिसंबर (हि.स.)। राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि आम व्यक्ति के पास सबसे बड़ा अधिकार होता है वोट का। महाराष्ट्र और बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वोट कर जता दिया है कि उन्हें उनकी नीतियों में विश्वास है।
राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा गुरूवार को जिला स्तरीय सुशासन दिवस समारोह में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। राज्यसभा सदस्य कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अपनी कमियों को छुपाने के प्रयास में वोट चोरी का आरोप लगा रही हैं। लोकतंत्र के अंदर विपक्ष को अपनी बात कहने का लोकतांत्रिक हक होता है लेकिन लोकतंत्र में भी लोगों को अपनी बात कहने का हक है और वो अपने वोट की चोट से इसका जवाब देते हैं। महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा और बिहार की जनता ने इसका जवाब कांग्रेस को दे दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जनता ने विश्वास जताया है। उन्हें नही लगता है कि कांग्रेस पार्टी लोगों के सम्मान का विश्वास कर रही है। कहीं न कहीं कांग्रेस की अपनी कमिया हैं, जिन्हें छुपाने के लिए वो वोट चोरी की बात करती है।
नमो रथ को जींद में शुरू किया जाए : कार्तिकेय शर्मा
नमो शक्ति रथ को लेकर राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर दस सितंबर को माताओं, बहनों की चिंता करते हुए कैंसर स्क्रीनिंग का कार्यक्रम शुरू किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अगर हमारी मातृशक्ति स्वस्थ है तो हम भी स्वस्थ हैं। हमारे परिवार स्वस्थ हैं तो हमारा परिवार स्वस्थ है। इसलिए यह पहल शुरू हुई है। उन्होंने जींद में भी नमो शक्ति रथ अभियान शुरू करने के लिए विधायक व डीसी से कहा है। साथ ही उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि केंद्र सरकार की और से आमजन की भलाई के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका उन्हें भरपूर लाभ उठाना चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा