हिसार : सरकार की नीतियां किसानों को बर्बाद करने वाली : वजीर पूनिया

 


पहले डीएपी नहीं मिली, अब यूरिया नहीं मिल रही, बाद में भाव व पेमेंट की दिक्कत

हिसार, 13 दिसंबर (हि.स.)। वरिष्ठ कांग्रेस नेता वजीर सिंह पूनिया ने केन्द्र

व प्रदेश की भाजपा सरकार पर जनविरोधी नीतियां अपनाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है

कि भाजपा सरकार की नीतियों की सबसे ज्यादा मार किसान वर्ग पर पड़ रही है, जिनको बर्बाद

करने में भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ रही। उन्होंने दावा किया कि 14 दिसंबर को दिल्ली

में होने वाली ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ महारैली ऐतिहासिक होगी, जिसमें पार्टी नेता राहुल गांधी

विस्तार से प्रकाश डालेंगे।

किसानों को हो रही परेशानी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए वजीर सिंह पूनिया

ने शनिवार काे कहा कि भाजपा सरकार एक सुनियोजित साजिश के तहत किसान व किसानी को बर्बाद करना चाहती

है। इसी के चलते किसानों को बिजाई के मौसम में डीएपी खाद नहीं मिलती और उन्हें लाइनों

में लगना पड़ता है, वहीं अब जब यूरिया की जरूरत है तो वही लाइनों में लगने वाली हालत

पैदा हो गई है। फसल होने पर उसका भाव नहीं मिलता, बेचने के बाद उसका उठान नहीं होता

और यदि उठान हो जाता है कि समय पर पैसा नहीं मिल पाता।

वजीर सिंह पूनिया ने कहा कि 14 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाली ‘वोट

चोर गद्दी छोड़’ महारैली ऐतिहासिक होगी।

इस महारैली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित कई वरिष्ठ

नेता अपने विचार रखेंगे और राहुल गांधी भाजपा द्वारा वोट चोरी करके सत्ता हासिल करने

के घटनाक्रम पर विस्तार से प्रकाश डालेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 14 दिसंबर को होने वाली ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ महारैली के प्रति पार्टी को के हर नेता व कार्यकर्ता में भारी जोश है और वे पूरे उत्साह से इसमें भाग लेने दिल्ली

पहुंचेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर