रोहतक: पूर्व सीएम भजनलाल, भूपेंद्र हुड्डा के करीबी रहे कृष्णमूर्ति हुड्डा ने छोड़ी कांग्रेस
सबहेड
-भजनलाल सरकार में मंत्री थे कृष्णमूर्ति हुड्डा, 1996 में किलोई से बने थे विधायक
-पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के भी रहे खास, कुछ दिनों से हुड्डा से चल रही थी खटपट
रोहतक, 10 फ़रवरी (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। भजन लाल सरकार में पूर्व मंत्री रहे व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कृष्णमूर्ति हुड्डा ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता से इस्तीफा दिया है। अब पूर्व मंत्री 12 फरवरी को भाजपा में शामिल होंगे।
बताया जा रहा है कि समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पूर्व मंत्री ने भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया है। पहले भी पूर्व मंत्री हुड्डा पिछले काफी समय से पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के काफी खास माने जाते थे, लेकिन पिछले काफी समय से वह खुलकर पूर्व सीएम हुड्डा की खिलाफत कर रहे थे और सावर्जनिक रूप से भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के खिलाफ बयान बाजी पर उतर आए थे।
गढ़ी-सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र में भी उनकी आमजन में अच्छी पकड़ है। अब उनके कांग्रेस पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता से इस्तीफा देने से लोकसभा व विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। बताया जा रहा है कि वर्ष 1991 में कृष्णमूर्ति हुड्डा ने किलोई में परचम लहराया था और 23 साल के बाद किलोई विधानसभा में कांग्रेस की वापसी करवाई थी। इस दौरान उन्होंने जनता दल के श्रीकृष्ण हुड्डा को पराजित किया था।
प्रदेशाध्यक्ष की अगुवाई में हाेंगे भाजपा में शामिल
पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा 12 फरवरी में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नायब सैनी की अगुवाई में भाजपा में शामिल होंगे। खेल स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर व संगठन मंत्री नगेंद्र शर्मा उपस्थित रहेंगे। कृष्णमूर्ति हुड्डा ने कहा कि जलूस के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहंुचेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल