हिसार: तीसरी बार मोदी सरकार बनाने के मिशन के तहत काम करे कार्यकर्ता: मनीष ग्रोवर

 


जिला प्रभारी ने तीन राज्यों में जीत पर दी बधाई, पार्टी को मिली नई उर्जा

जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र ने दिया मिशन के तहत काम करने का आश्वासन

हिसार, 5 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा जिला प्रभारी एवं पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि वे आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता मिशन तीसरी बार मोदी सरकार के तहत काम करें और तक तक चैन से न बैठे, जब तक हमारा मिशन पूरा न हो जाए। वे मंगलवार को भाजपा जिला कार्यालय में पार्टी कोर ग्रुप की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने तीन राज्यों में पार्टी को मिली प्रचंड जीत पर बधाई दी और कहा कि इस जीत से निश्चय ही पार्टी में नई उर्जा का संचार हुआ है। हमें अपने अंदर ये उर्जा संजोकर रखनी है और इस उर्जा का इस्तेमाल केन्द्र व हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाने में करना है। उन्होंने कहा कि गांव-गांव व घर-घर जाकर केन्द्र सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों की जानकारी दें और बताएं कि किस तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार किसानों सहित आम जनता को सीधा फायदा दे रही है। उन्होंने कहा कि साढ़े नौ वर्षों में अनेक योजनाएं चलाई गई है, हमें जरूरत है कि उन योजनाओं व नीतियों को घर-घर व जन-जन तक पहुंचाएं।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र ने कहा कि जिले का एक-एक कार्यकर्ता तीसरी बार मोदी सरकार बनाने के मिशन के तहत काम करेगा। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के निर्देशन में जिले के कार्यकर्ताओं ने हर बार अपना कार्य बखूबी पूरा करके उसमें सफलता पाई है और अब भी हम पीछे नहीं रहेंगे।

पार्टी जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि बैठक में कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, पूर्व वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु, विधायक विनोद भ्याना, प्रदेश मंत्री सरोज सिहाग, पूर्व विधायक वेद नारंग, रणधीर पनिहार, रवि सैनी, महावीर प्रसाद, आशा खेदड़, सुदेश चौधरी, जिला महामंत्री एडवोकेट धर्मबीर रतेरिया एवं प्रवीन पोपली सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव